जयपुर के आमेर किले पर एक साथ 11 लोगों की जान लेकर कोहराम मचाने वाली आकाशीय बिजली ने अब राजसमंद में भी कहर ढाया। भीम व रेलमगरा क्षेत्र में बिजली गिरने से दो महिलाओं सहित तीन लोग झुलस गए, जबकि मकान क्षतिग्रस्त हो गए और एक विद्युत ट्रांसफार्मर फॉल्ट हो गया।
भीम रिपोर्टर ललित देवड़ा ने बताया कि भीम थाना क्षेत्र के बरार ग्राम पंचायत के अंतर्गत जेमाजी का वास में मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओ सहित तीन लोग झुलस गए। बताया कि गोपी नाथ कालबेलिया के मकान पर देर रात बादलों की तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली मकान पर गिरी, जिससे वेंटिलेशन तोडक़र बिजली कमरे में घुसी। इससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया एवं मकान में सो रही शारदादेवी व मणीदेवी पत्नी गोपीनाथ और पीरू झुलस गए। पीडि़त ने बरार सरपंच पंकजासिंह व वार्डपंच सुशीला देवी को घटना की जानकारी दी। पीडि़त परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
इधर, रेलमगरा रिपोर्टर दिलीप वैष्णव ने बताया कि रेलमगरा तहसील क्षेत्र के कुरज में कपास फैक्ट्री के पास मदनलाल जीनगर के मकान पर आकाशीय बिजली गिरी। इससे पूरे मकान की विद्युत लाइन फॉल्ट हो गई और मकान में कई जगह खड्डे हो गए। हालांकि हादसे के वक्त घर में बिजली बंद होने से बड़ा हादसा नहीं हुआ और आस पास में मौजूद लोगों ने हल्के बिजली के झटके महसूस किए। इसके अलावा कुरज कस्बे में एक विद्युत ट्रांसफार्मर भी फॉल्ट हो गया।