Liquor in Roadways bus in delwara https://jaivardhannews.com/liquor-in-roadways-bus-in-delwara-police/

Liquor in Roadways bus : रोडवेज बस की डिक्की में अंग्रेजी शराब ले जाते कंडक्टर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बस की डिक्की से शराब की बोतल व पव्वे जब्त किए हैं। पुलिस की जांच जारी है और यह पता किया जा रहा है कि आखिर ये आरोपी कब व कहां से शराब ला रहे थे और कहां ले जा रहे थे। यह कार्रवाई राजसमंद व उदयपुर जिले की सरहद पर स्थित देलवाड़ा के पास पुलिस ने कार्रवाई की।

Rajsamand Police : देलवाड़ा थाना प्रभारी विजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में अवैध शराब की रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चल रहा है। इसी के तहत थाने के हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार व टीम द्वारा नाकाबंदी के दौरान बांसवाड़ा डिपो की रोडवेज बस की तलाशी की गई, जिससे बस की डिक्की में 3 कट्टे संदिग्ध दिखाई दिए, जिन्हें खोलकर देखने पर अलग अलग अंग्रेजी ब्रांड की शराब के 290 पव्वे व 6 बोतल शराब मिली। यह करीब पचास से ज्यादा की शराब बताई जा रही है। पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया। साथ ही पुलिस ने हाकियावास, आमेट निवासी गणपत सिंह (44) पुत्र अर्जुनसिंह सोलंकी और बस कंडक्टर सरवन, सैलाना, रतलाम, मध्यप्रदेश निवासी मनवेन्द्र सिंह पुत्र राजेंद्रसिंह राजपुरोहित को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज करते हुए सभी पहलुओं की गहन जांच शुरू कर दी है। फिलहाल एएसआई सुरतसिंह द्वारा प्रकरण की जांच की जा रही है और आरोपियों को न्यायालय में पेश करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। Alcohol smuggling को लेकर राजसमंद पुलिस ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

Delwara Police : तीन प्लास्टिक कट्‌टाें में भरी थी शराब

Delwara Police : थाना प्रभारी विजेंद्रसिंह ने बताया कि रोडवेज बस की डिक्की में पार्सल की तलाशी ली गई। इसमें तीन प्लास्टिक कट्‌टों में संदिग्ध गतिविधि का शिक हुआ। इस पर बस के चालक व परिचालक से पूछा तो बताया कि वह पार्सल बस में बैठी सवारी गणपतसिंह के है। इस पर पुलिस उससे पूछताछ की, तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। जब प्लास्टिक के तीन कट्टों को खोलकर देखा तो उसमें टील कलर के 6 जार मिले उनके अन्दर अलग अलग ब्रांड के शराब के पव्वे रखे हुए थे। जिसमें रॉयल चैलेंज के 140, ऑल सीजन्स के 135, आफिसर चोइस के 15 पव्वे एवं ग्रीन लेवल शराब की कुल 6 बोतल मिलीं। पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर एएसआई सूरत सिंह ने मामले की जांच शुरू कि शराब कहा से लाये व कहा लेकर जा रहे थे। Crime News

पुलिस कार्रवाई में यह टीम थी शामिल

  • थाना प्रभारी विजेंद्रसिंह शेखावत
  • एएसआई सुरतसिंह
  • हैड कांस्टेबल कृष्ण कुमार
  • कांस्टेबल पिंकेश कुमार
  • कांस्टेबल नवीन कुमार
  • कांस्टेबल नवीन कुमार