Jaivardhan News

Udaipur Live Murder 01 : तालिबानी तरीके से मर्डर, पूरे राजस्थान में इंटरनेट बंद, दोनों दरिंदे गिरफ्तार

03 https://jaivardhannews.com/live-murder-in-udaipur-in-a-taliban-way-internet-shut-down-in-entire-rajasthan-today-both-the-poor-arrested-from-bhima/
हत्या के आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद

उदयपुर में धर्म के नाम पर दो आरोपियों ने तालिबानी अंदाज में हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। हत्या के बाद उदयपुर सहित प्रदेश भर में महौल गर्मा गया है। हत्या के दोनों दरिंदों को राजसमंद जिले के भीम से गिरफ्तार कर लिया। वहीं आज पूरे राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया।

तालिबानी तरीके से की गई हत्या के बाद पूरे उदयपुर में जगह-जगह पुलिस तैनात कर दी गई है। 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पूरे राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद है और एक महीने के लिए धारा 144 लागू की गई है। प्रशासन ने भीड़ जुटने पर पाबंदी लगा दी है और इस बीच भाजपा ने उदयपुर बंद बुलाया है। वहीं, बुधवार सुबह उदयपुर के महाराणा भूपाल सिंह अस्पताल की मॉर्च्यूरी में कन्हैयालाल के पोस्टमार्टम किया गया।

दो आरोपियों गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार को हत्या के 4 घंटे बाद अरेस्ट कर लिया गया है। NIA और SIT उदयपुर पहुंच चुकी है। पूछताछ के बाद NIA जांच अपने हाथ में ले सकती है। एसआईटी की टीम में एडीजी अशोक राठौड़ समेत चार लोग उदयपुर पहुंचे हैं।

टेलर कन्हैयालाल साहू की मंगलवार दोपहर दुकान में घुसकर निर्मम हत्या की गई थी। आरोपियों ने इस वारदात का वीडियो भी बनाया और प्रधानमंत्री मोदी को भी धमकी दी। परिजनों ने हत्या के बाद कुछ मांग रखी थीं। इस पर सहमति बनने के बाद कन्हैयालाल का शव मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। परिजनों को 31 लाख रुपए और दोनों बेटों को भी नौकरी का आश्वासन दिया गया है। लापरवाही बरतने के लिए धानमंडी थाने के एएसआई भंवरलाल को निलंबित कर दिया गया है।

मृतक कन्हैयालाल।

नाप देने के बहाने दुकान में घुसे थे हमलावर

इससे पहले दोनों हमलावर कपड़े का नाप देने के बहाने मंगलवार को कन्हैया की दुकान में घुसे थे। इसके उन्होंने बर्बर तरीके से उसकी हत्या कर दी थी। इससे उदयपुर में पूरे दिन माहौल तनावपूर्ण रहा। हत्याकांड के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए थे। मामले से गुस्साए लोगों के प्रदर्शन के दौरान कई बार प्रदर्शनकारियों की पुलिस से भी झड़प हुई। उदयपुर का पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर डटा रहा।

आरोपी राजसमंद से गिरफ्तार

कन्हैयालाल की हत्या के बाद आरोपी मोहम्मद रियाज और मोहम्मद गौस अपनी बाइक से भागने के लिए निकले थे। मगर इसी दौरान डीएसटी की टीम ने राजसमंद पुलिस की मदद से भीम इलाके से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। डीएसटी टीम के प्रह्लाद सिंह को मिली टिप के आधार पर डीएसटी टीम ने समय रहते दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी बाइक से भागने की फिराक में थे, उन्हें नाकाबंदी कर पकड़ा गया।

हत्या के बाद आरोपियों ने वीडियो बनाया

सोशल मीडिया पोस्ट पर हुआ था विवाद, मिली थी धमकी

ईश्वर के मुताबिक सेठजी ने 10-15 दिन पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी। इस पर विवाद हुआ था। तब पुलिस उन्हें पकड़कर ले गई और मामला रफा-दफा कर दिया। खौफनाक तो यह है कि मारने वालों ने पहले ही सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर सेठजी का गला रेतने की धमकी दी थी। वे दुकान पर आकर गला रेत भी गए। सोशल मीडिया पर कबूलनामा भी डाला। पीएम मोदी को भी मारने की धमकी दी।

सीएम ने की शांति की अपील

सीएम के जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उदयपुर मामले में बयान जारी किया। उन्होंने कहा- बहुत चिंता वाली बात है। किसी का मर्डर करना चिंताजनक है। पूरे देश में तनाव का माहौल बन गया है। माहौल ठीक नहीं है। गलियों-मोहल्लों में जहां जिसकी आबादी कम संख्या में है वे ज्यादा चिंतित है। आपस में तनाव और डिस्टेंस हो गया है। पीएम का भी फर्क पड़ता है।

Exit mobile version