Jaivardhan News

Congress Election List : लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की लिस्ट आज संभव, मंथन पूरा

Congress Ticket list https://jaivardhannews.com/locksabha-election-to-congress-tecket-list/

लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की चल रही बैठकों का दौर लगभग खत्म हेा गया और लोकसभा सीटों के टिकटों को अंतिम रूप दे दिया गया है और इसके तहत उम्मीद है कि मंगलवार को कांग्रेस सूची जारी कर सकती है। राजस्थान में भी 10 नाम तय किए गए हैं, जो जारी होंगे। दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में सोमवार रात राजस्थान के​ टिकटों की पहली खेप पर फैसला हो गया है। पहली लिस्ट में करीब 10 सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिए गए हैं। सोमवार को ही कांग्रेस में शामिल हुए राहुल कस्वां काे चूरू से टिकट देने पर सीईसी ने मुहर लगा दी है। सीईसी की बैठक के बाद अब कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची कभी भी जारी की जा सकती है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को राजस्थान कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा के आसार हैं। चर्चा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, सीपी जोशी व गोविंदसिंह डोटासरा भी लोकसभा के चुनाव लड़ सकते हैं। दिग्गजों को मैदान में उतारकर चुनावी वेतरणी पार लगाने के प्रयास है।

सीईसी की बैठक में दिग्गज नेताओं को लोकसभा चुनाव लड़वाने पर फैसला नहीं हो सका। फिलहाल इसे पैंडिंग रखा गया है। कांग्रेस ने छतीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को राजानंदगांव सीट से लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। बघेल को लोकसभा उम्मीदवार बनाने के बाद राजस्थान में भी यही फॉर्मूला अपनाने पर विचार चल रहा था, लेकिन वरिष्ठ नेता इसके लिए तैयार नहीं हैं। पूर्व सीएम अशोक गहलोत, राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी सहित वरिष्ठ नेताओं को चुनाव लड़ाने की सलाह दी गई थी। वरिष्ठ नेताओं को चुनाव लड़वाने पर फैसला होल्ड हो गया है। कांग्रेस में नेताओं का एक धड़ा लगातार वरिष्ठ नेताओं को विधानसभा चुनाव लड़ने की पैरवी कर रहा है। अशोक गहलोत को जोधपुर, सचिन पायलट को टोंक-सवाईमाधोपुर, गोविंद सिंह डोटासरा को सीकर और सीपी जोशी को जयपुर या भीलवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ाने की सलाह दी गई थी, लेकिन अब इनकी जगह दूसरे उम्मीदवारों पर विचार किया जा रहा है। कांग्रेस में विधायकों, पूर्व विधायकों के साथ कई सीटों पर हारे हुए उम्मीदवारों को फिर से मौका मिलने की संभावना है। कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने आठ विधायकों के नाम सीईसी को भेजे थे। गठबंधन को लेकर मुकुल वासनिक की अध्यक्षता वाली कमेटी की सिफारिश के हिसाब से फैसला होगा। कांग्रेस में पहले फेज में अभी 10 सीटों पर ही उम्मीदवारों पर सीईसी की मुहर लगी है। बची हुई 15 सीटों पर चर्चा के लिए फिर से सीईसी की बैठक होगी, जिसकी तारीख अभी तय नहीं है।

Congress Ticket List : इन नामों पर हो रही चर्चा

Congress meeting : गठबंधन को लेकर फैसला नहीं

राजस्थान में कांग्रेस के गठबंधन को लेकर फिलहाल निर्णय नहीं हो पाया। मुकुल वासनिक की अध्यक्षता वाली कमेटी की सिफारिश के हिसाब से फैसला होगा। इसके तहत बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट पर भारतीय आदिवासी पार्टी (बीएपी) से चर्चा चल रही थी। हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी से नागौर और बाड़मेर सीट पर गठबंधन को लेकर बात चल रही थी, लेकिन इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि अभी अंदरखाने नेताओं की मेल मुलाकातें जारी है। अभी गठबंधन को लेकर चर्चा वाली नागौर, बांसवाड़ा-डूंगरपुर, बाड़मेर सीटों पर उम्मीदवारों पर फैसला रोक लिया है।

Exit mobile version