Jaivardhan News

Lohar samaj : मेवाड लोहार समाज के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण एवं पुरस्कार वितरण

Lohar Samaj news 04 https://jaivardhannews.com/lohar-samaj-educational-program-of/

Lohar samaj : राजसमंद जिला मुख्यालय में मेवाड़ लोहार समाज द्वारा छात्राओं एवं विकलांग बच्चों का सामाजिक शैक्षणिक भ्रमण एवं संभाग स्तरीय दितीय प्रतिभा सम्मान समारोह रामेश्वरम महादेव मंदिर पर आयोजित किया गया।

Rajsamand news today : राजसमंद के राउमावि केलवा के प्रधानाध्यापक शंकर लाल लोहार ने बताया कि कार्यक्रम में राजसमंद, चित्तौड़, उदयपुर और भीलवाड़ा जिलों से आई 111 छात्राओं को ऐतिहासिक स्थलों जैसे नौचौकी, हल्दीघाटी और चेतक स्मारक का भ्रमण कराया गया। भ्रमण के बाद, रामेश्वरम महादेव मंदिर (एनएच-8) पर मेवाड़ संभाग स्तरीय दूसरा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सीआई कांकरोली हनवंत सिंह सोढ़ा और विशिष्ट अतिथि के रूप में माधव लाल जाट उपस्थित रहे। समारोह में कई प्रतिभाशाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। इनमें दिव्या कालियास (12वीं में 82%), ईश्वर लाल भोपजी (भागल चारभुजा, हाल निवास मालदीव में AFCONS कार प्रतियोगिता में विजेता), उभरती प्रतिभा कवयित्री भावना नाङियावाङा, उमा लोहार जवालिया (12वीं में 82%), नेहा मौकुन्दा (10वीं में 82.50%), शिवानी उदयपुर (10वीं में 80%), हनी लोहार चित्तौड़ (10वीं में 83.33%) और खुशी लोहार (एनसीसी में राष्ट्रीय स्तर पर चयन) शामिल थीं। साथ ही, समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों और शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में सभी छात्राओं को टिफिन लंच बॉक्स वितरित किए गए।

Felicitation ceremony : सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

Felicitation ceremony : समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि सीआई कांकरोली हनवंत सिंह सोढ़ा ने छात्राओं को कानूनी जानकारी और आत्मरक्षा के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्राओं को पुलिस हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी जानकारी दी ताकि वे किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत मदद ले सकें। विशिष्ट अतिथि माधव लाल जाट ने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने और शिक्षा के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्राओं को बताया कि शिक्षा ही एक ऐसा हथियार है जो उन्हें सशक्त बना सकता है और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने में मदद कर सकता है।

Lohar Samaj Function : छात्रावास बनाने की मांग

Lohar Samaj Function : मेवाड़ लोहार समाज ने राजसमंद जिला मुख्यालय में एक छात्रावास बनाने की मांग की है। समाज के युवाओं का मानना है कि एक छात्रावास होने से दूर-दराज से आने वाले छात्रों को रहने की सुविधा मिलेगी और वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। समाज के सदस्यों ने छात्रावास निर्माण के लिए जिला प्रमुख को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में समाज ने रियायती दर पर भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।

Lohar Samaj News : ये रहे उपस्थित

Lohar Samaj News : मेवाड़ लोहार समाज के इस प्रतिष्ठित शैक्षणिक भ्रमण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। इनमें गोमती मंदिर के अध्यक्ष गोपाल लाल, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश जवालिया, शम्भु लाल चारभुजा, ओमप्रकाश भादा चित्तौड़, जीतमल सांगला, राम गोपाल पार्षद चित्तौड़, कैलाश आमेट, सुरेश कांकरवा, उदयराम रूपाखेङी, मांगी लाल सेवानिवृत्त अध्यापक, मंगनीराम सातलियास, गोविन्द भोपालसागर, अम्बा लाल गाजूणा, दिनेश कपासन, मुकेश पवन पीपली आचार्यान, सुन्दर लाल, गणपत लाल, रामजी लाम्बोङी आदि कई समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे। महिलाओं का प्रतिनिधित्व लोहार महिला संघ की सोहनी बाई, शांतिदेवी, ऊदी देवी, लीला देवी, सीता लोहार (अध्यापिका) आदि ने किया। मंच का संचालन रमेश कानाखेङा ने किया, जबकि भ्रमण का संचालन रतन लोहार (इटालियन एफेयर राजसमन्द) ने किया।

Exit mobile version