coletar https://jaivardhannews.com/lok-sabha-election-counting-of-votes/

Loksabha Election : सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को अंतिम व सातवें चरण का मतदान होने के साथ ही राजसमंद जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया। राजसमंद संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभा क्षेत्र ब्यावर, मेड़ता, डेगाना, जैतारण, भीम, कुंभलगढ़, राजसमंद और नाथद्वारा के लिए जिला मुख्यालय पर स्थित बालकृष्ण विद्या भवन राउमावि कांकरोली में सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी। इसके लिए गणना कक्ष, टेबल, राउंड, स्ट्रॉन्ग रूम निर्धारित किए गए हैं।

Loksabha Election Result : जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ भवंरलाल ने बताया कि ब्यावर विधानसभा की गणना कमरा नंबर 14, मेड़ता विधानसभा की मतगणना कमरा नंबर 44, डेगाना विधानसभा की मतगणना कमरा नंबर 37, जैतारण विधानसभा की मतगणना कमरा नंबर 7, भीम विधानसभा की मतगणना कमरा नंबर 47, कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की मतगणना कमरा नंबर 24, राजसमंद विधानसभा क्षेत्र की मतगणना कमरा नंबर 19, नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कमरा नंबर 40 में होगी। पोस्टल बैलेट के मतगणना कमरा नंबर 49, 56, 50 में होगी। अंतिम व तीसरा प्रशिक्षण मतगणना के दिन सुबह पांच बजे दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Rajsamand झील के नौ- चौकी पर पानी में मिली लाश, नहाने आए लोगों ने देखा, मृतक ऑटो चालक

Rajsamand Loksabha : अधिकारी कर रहे निरीक्षण

Rajsamand Loksabha : मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) डॉ भवंरलाल, एसपी मनीष त्रिपाटी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर, एएसपी महेन्द्र पारीक सहित सभी उपखण्ड अधिकारी मतगणना स्थल पर पहुंचकर वहां पर की जा रहीं तैयारियों की मोनिटरींग कर रहें है। ब्यावर में 286 मतदान केंद्रों, मेड़ता में 273 मतदान केंद्रो, डेगाना में 269 मतदान केंद्रों, जैतारण में 306 मतदान केंद्रों, भीम में 262 मतदान केंद्रों, कुंभलगढ़ में 242 मतदान केंद्रों, राजसमंद में 248 मतदान केंद्रों तथा नाथद्वारा में 249 मतगणना मतदान केंद्रों में हुए मतदान की मतगणना होगी।

Loksabha Chunav : विधानसभा वार अलग-अलग राउण्ड में होगी मतगणना

Loksabha Chunav : ब्यावर की मतगणना 24 राउंड में, मेड़ता की मतगणना 28 राउंड में, डेगाना की मतगणना 27 राउंड में, जैतारण की मतगणना 26 राउंड में, भीम के मतगणना 27 राउंड में, कुंभलगढ़ की मतगणना 25 राउंड में, राजसमंद की मतगणना 25 राउंड में और नाथद्वारा के मतगणना 24 राउंड में होगी। मतगणना के लिए सभी कर्मचारियों को 4 जून को सुबह पांच बजे तक अनिवार्य रूप से बालकृष्ण स्टेडियम पहुंचना होगा और अपनी उपस्थिति देनी होगी। चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं का प्रवेश बालकृष्ण स्टेडियम खेल मैदान की ओर स्थित मुख्य द्वार से ही होगा। मतगणना एजेंटों के प्रवेश के लिए भी व्यवस्था की गई है।

Rajsamand News : विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ब्यावर, मेड़ता, डेगाना, जैतारण, भीम एवं नाथद्वारा के मतगणना एजेंट का प्रवेश खेल मैदान की ओर स्थित मुख्य द्वार से होगा। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र राजसमंद के मतगणना एजेंट का प्रवेश पुरानी सब्जी मंडी की ओर स्थित बालकृष्ण स्टेडियम के गेट नंबर 2 (ए) के द्वारा से होगा। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कुंभलगढ़ के मतगणना एजेंट का प्रवेश पुरानी सब्जी मंडी की ओर स्थित गेट नंबर 2 (बी) के द्वारा से होगा।