Lok Sabha Election https://jaivardhannews.com/lok-sabha-election-voting-again-at-one-booth/

Lok Sabha Election : बाड़मेर लोकसभा सीट के एक बूथ पर कल फिर से मतदान होगा। हालांकि राजस्थान में बाड़मेंर लोकसभा सीट पर भी दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान हो चूका है। मगर कल यानि 8 मई को चौहटन विधानसभा के एक बूथ पर फिर से मतदान होगा। वोटिंग को लेकर पोलिंग पार्टियां भी बूथ के लिए रवाना हो गई। जिला कलक्टर ने कहा कि एक पोलिंग पार्टी को ट्रेनिंग देकर फिर से ईवीएक मशीन के साथ पोलिंग बूथ के लिए भेजा गया।

Barmer Loksabha : चुनाव आयोग ने सोमवार को बाड़मेर लोकसभा के चौहटन विधानसभा में दूधवा खुर्द बूथ पर फिर से मतदान करवाने का आदेश जारी किया था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इस बूथ पर 26 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है। लेकिन इस बूथ से कई शिकायतें मिली, जिसके बाद यहां पर फिर से वोटिंग कराने का फैसला किया गया। बताया कि फिर से मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिला कलक्टर निशांत जैन ने कहा कि चौहटन विधानसभा की बूथ संख्या 50 पर दोबारा मतदान कराया जा रहा है। जिसके लिए पोलिंग पार्टी को पूर्णतया ट्रेनिंग देकर रवाना किया है। कलक्टर ने बताया कि पहले भी व्यवस्था की थी मगर कार्मिकों की लापरवाही सामने आई लेकिन इस बार पूरी तरह से सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं। कलक्टर ने कहा कि वेब कास्टिंग करने वालों की भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Rajsamand : युवक ने लगाया प्रेमिका के परिजनों पर हमले का आरोप, युवती ने युवक के खिलाफ दर्ज कराया मामला

मत की गोपनीयता भंग होने पर निर्वाचन आयोग को भेजा था प्रस्ताव

जानकारी के अनुसार इस बूथ पर भी दुसरे चरण में 26 को मतदान हुआ था मगर यहां से मत की गाेपनीयता भंग होने की शिकायत मिली। उसके बाद निर्वाचन विभाग राजस्थान ने भारत निर्वाचन आयोग को इस बूथ पर फिर से मतदान कराने का प्रस्ताव भेजा। उसके बाद आयोग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए यहां पर फिर से मतदान कराने के निर्देश दिए। यहां पर 26 अप्रैल को हुए मतदान में कुल 1294 मतदाताओं में से 1120 मतदाताओं ने वोटिंग की थी।