Jaivardhan News

Loksabha Election 2024 : आचार संहिता कल से लागू, चुनाव तारीखें भी होगी घोषित, देखिए

Untitled 11 copy 1 https://jaivardhannews.com/loksabha-election-code-of-conduct-comes-from/

लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को चुनाव तैयारियों की समीक्षा को लेकर बैठक हुई। बैठक में चुनाव आयुक्त भी शामिल हुई। बैठक में मंथन के बाद चुनाव आयोग 16 मार्च को प्रेस कॉन्प्रेंस करेगा। बता दें की चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्प्रेंस शनिवार दोपहर 3 बजे होगी। जिसमें कुछ राज्यों में चुनाव तारीखें घोषित की जाएगी। साथ ही पूरे देश में आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। सुखबीर संधू व ज्ञानेश कुमार इन दोनेां आयुक्तों की एक दिन पूर्व ही नियुक्ति की गई। दोनों आयूक्तों ने शुक्रवार को पदभार संभालकर चुनाव को लेकर बैठक भी कर ली।

पूरे देश में आचार संहिता होगी लागू

चुनाव आयोग ने बताया कि शनिवार 16 मार्च को प्रेस कॉन्प्रेंस दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होगी। चुनावी तारीखों की घोषणा के साथ ही पूरे देश में आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने बच्चों से चुनाव प्रचार कराने पर सख्त रोक लगाई। उन्होंने बताया कि नही बच्चों से पेम्पेलेट बटवाएं और नारे लगवाए जाने पर कार्रवाई होगी।

इतने मतदाता जुड़े नए

Loksabha Chunav 2024 में कुल 97 करोड़ लोग वोटिंग करेंगे। आपको बता दें की लोकसभा चुनाव में 2 करोड़ नए वोटरों को जोड़ा गया। साथ ही 165 लाख से ज्यादा नाम वोटिंग लिस्ट से हटाए गए। चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार 2019 की तुलना में 6 प्रतिशत वोटरों में बढ़ोतरी हुई है। दुनिया में सबसे ज्यादा 96.88 करोड़ वोटर्स लोकसभा चुनावों में वोटिंग के लिए रजिस्टर्ड हैं। जेंडर रेशो भी 2023 में 940 से बढ़कर 2024 में 948 हो गया है। 17 साल से अधिक उम्र के 10.64 लाख युवाओं ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया था। चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट के रिवीजन और पारदर्शिता पर विशेष जोर दिया है।

Exit mobile version