Jaivardhan News

Loksabha Election : भाजपा की महिमा कुमारी लखपति तो कांग्रेस के दामोदर गुर्जर करोड़पति

BJP https://jaivardhannews.com/loksabha-election-property-of-gurjar-and-mahima/

Loksabha Election : लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को नामांकन के अंतिम दिन राजसमंद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी व कांग्रेस प्रत्याशी दामोदर प्रसाद गुर्जर ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन में संपत्ति के विवरण के आधार कांग्रेस प्रत्याशी दामोदर गुर्जर के पास कुल एक करोड़ 10 लाख की सम्पति है। वहीं उनकी पत्नी कृष्णा गुर्जर के पास तीन करोड़ 30 लाख की सम्पति है। जबकि भाजपा प्रत्याशी के पास 24 लाख 81 हजार की सम्पति है। पति विश्वराज सिंह के पास 87 लाख 19 हजार की सम्पति है।

महिमा कुमारी व विश्वराज सिंह के पास 4 माह में बैंक बैलेंस बढ़ा

महिमा कुमारी व विश्वराज सिंह के पास चार महीने में बैंक बैलेंस बढ़ा है। चार महीने पहले ही प्रत्याशी महिमा कुमारी के पति विश्वराज स सिंह मेवाड़ ने नाथद्वारा से नामांकन किया था। इसमें विश्वराज सिंह ने महिमा कुमारी की सम्पति में नकद एक लाख 21 हजार व विभिन्न दो बैंकों में 37 हजार रुपए जमा बताए थे। जबकि इस बार के नामांकन में महिमा कुमारी के पास नकद एक लाख रुपए व तीन बैंकों में 66 हजार रुपए जमा है। जो बैंक बैलेंस चार महीने में 29 हजार रुपए बढ़ा। महिमा कुमारी ने चार महीने में कोई भी नया सोना नहीं खरीदा है। विश्वराजसिंह की तरह ही महिमा कुमारी के पास भी कोई जमीन नहीं है।

यह भी पढ़ें : Dr. CP Joshi गुस्से में बोले- चुनाव मोदीजी का नहीं, लोकतंत्र का है, राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बना

Loksabha Election : 16 लाख की नई कार खरीदी

महिमा कुमारी के पति के पास एक शिफ्ट डिजायर कार के अलावा इस साल 16 लाख की कीमत की नई एमजी कार खरीदी है। महिमा कुमारी ने चार महीने में कोई भी नया सोना नहीं खरीदा है। महिमा कुमारी के पास एक नेकलेस सफेद धातु के साथ में कान के झुमके का कुलिया वजन 86.300 ग्राम के है। जिनकी कीमत 21 लाख 90 हजार रुपए है। जबकि पति विश्वराज सिंह के पास एक नेकलेस हीरे मोती जड़ित, एक जोड़ी ब्रेसलेट, छोटे हीरे व मोती जड़ित, एक जोड़ी कान के झुमके, एक अंगूठी, छोटे हीरे एवं मोती जड़ित सफेट धातु की संयुक्त कुलिया वजन 164.00 ग्राम अनुमानति मूल्य 14 लाख 31 हजार रुपए है। एक बोर सेट हीरे जड़ित सफेत धातु का कुलिया वजन 8.400 ग्राम मूल्य एक लाख 90 हजार, एक नथ सेट हीरे रूबी जड़ित सफेत धातु का कुलिया वजन 4.700 वजन ग्राम अनुमानित मूल्य एक लाख 18 हजार 500 रुपए है। एक नेकलेस कान के झूमके, बेसलेट सेट हीरे व नीलम जड़ित काकुलिया वजन 114.200 ग्राम अनुमानित मूल्य 10 लाख पांच हजार रुपए है। जबकि महिमा कुमारी व विश्वराजसिंह के पास कोई जमीन व मकान नहीं है।

प्रत्याशी गुर्जर के पास नकद 5 लाख रुपए

सम्पति के मामले में कांग्रेस प्रत्याशी दामोदर प्रसाद गुर्जर करोड़पति प्रत्याशी है। प्रत्याशी दामोदर गुर्जर के पास नकद 5 लाख, पत्नी के पास भी नकद 5 लाख रुपए है। बैंक खाते में सात लाख 80 हजार 826 रुपए जमा है। पत्नी के बैंक खाते में एक लाख रुपए जमा है। दामोदर गुर्जर के पास 10 तोला सोना जिसकी कीमत 6 लाख 70 हजार रुपए है। जबकि पत्नी के पास 50 तोला सोना है। जिसकी कीमत 33 लाख 50 हजार रुपए है। सकल कुल मूल्य में दामोदर गुर्जर के पास 19 लाख 50 हजार 826 रुपए है। जबकि पत्नी की सकल संपत्ति 39 लाख 50 हजार रुपए की है।

Loksabha Election : कांग्रेस प्रत्याशी के पास करोड़ों की जमीन

मकान व जमीन के मामले में भी कांग्रेस प्रत्याशी आगे है। दामोदर गुर्जर के पास गंगापुर सिटी में साढ़े पांच बीघा जमीन, पत्नी के नाम पर कैथून जयपुर में 140 बीघा जमीन है। इसके साथ ही दामोदर गुर्जर के पास जयपुर में वाणिज्यिक भवन भी है। जो सीतापुरा इंडस्ट्रीयल एरिया जयपुर में 4500 वर्ग फीट का है। आवासीय भवन में नंद कॉलोनी सांगानेर जयपुर है। पत्नी के नाम पर सांगानेर जयपुर व गोपालवाड़ी में आवासीय भवन है। दामोदर गुर्जर के पास एक करोड़ 10 लाख कीमत व पत्नी के पास तीन करोड़ 30 लाख की कीमत के कृषि, आवासीय व वाणिज्यिक भवन है।

Exit mobile version