Love Marriage : बेटी के प्रेमी के साथ भाग कर शादी करने बाद में पुलिस कार्रवाई के दौरान माता-पिता को पहचानने से इंकार करने पर पिता ने बेटी को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद समाज में शोक पत्रिका वितरण कर दी और गोरणी का कार्यक्रम कर दिया। घटना उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र की है।
Inter Caste Love Marriage : सायरा थाने के हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह ने बताया कि करीब तीन माह पूर्व सुआवतों का गुड़ा निवासी एक व्यक्ति की 19 वर्षीय बेटी व पदराड़ा निवासी 21 वर्षीय युवक घर से गायब हो गए थे। दोनों के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी। कुछ समय बाद युवती व युवक पुलिस थाने में उपस्थित हुए और कोर्ट मैरिज कर लेने के सर्टिफिकेट दिखाए। पुलिस ने दोनों के परिजनों को भी थाने में बुलाया। वहां युवती ने अपने माता-पिता को पहचानने से इंकार कर दिया और युवक को पति बताते हुए उसी के साथ रहने की बात कही। बताया कि युवक व युवती के बीच 3-4 साल से दोस्ती थी। युवती युवक के घर आती-जाती थी। इसी दौरान दोनों में प्रेम हो गया और दोनों ने भाग कर कोर्ट मैरिज कर ली। इधर, युवती द्वारा उठाए कदम से आक्रोशित उसके पिता ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता का कहना है कि जिस बेटी ने उन्हें पहचानने से इंकार कर दिया वो बेटी उनके लिए मर गई है, इसलिए उन्होंने उसकी गोरणी कर दी। Inter Caste Love Marriage
Udaipur Love Marriage : बेटी चली गई युवक के साथ
Udaipur Love Marriage : थाने में लड़के और लड़की दोनों के माता-पिता को बुलाया गया था। जहाँ लड़की ने अपने माता-पिता को पहचानने से इनकार कर दिया। पुलिस की पुछताछ पर लड़की ने उसी लड़के के साथ रहने की बात कही। लड़का और लड़की सूरत से यहां पेश होने आए थे और वे वापस सूरत चले गए हैं। दोनों के बालिग होने के कारण फिलहाल किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं हुआ है।
Death feast of living daughter : शोक पत्रिका की वितरित
Death feast of living daughter : युवती के पिता ने बेटी को मृत घोषित कर शोक पत्रिका छपवाई और समाज में वितरण कर समाज को आमंत्रित कर गोरणी का कार्यक्रम कर दिया। बुधवार को सुआवतों का गुड़ा में उनके घर आयोजित किए गए गोरणी कार्यक्रम में समाज की महिलाएं रोते हुए पहुंची। इस दौरान घर में गमगीन माहौल रहा और सभी ने गोरणी का धूप दिया।
Udaipur Updates : गोरणी की मुंडन करवाया
Udaipur Updates : बेटी के अपने माता- पिता को पहचानने से इंकार करने पर नाराज पिता ने अपनी बेटी को मृत घोषित कर दिया और उसका मृत्यु भोज तक करवा दिया। इस घटना से पूरा परिवार टूट गया था। गांव में अपनी बेटी को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने शोक संदेश छपवाकर सगे संबंधियों, गांव बिरादरी और पूरे इलाके में बांट दिए। 22 मई को उन्होंने अपनी बेटी का “मृत्यु भोज” भी करवा दिया। इस दौरान उन्होंने और उनके परिवार के लोगों ने मुंडन भी करवाया।