Jaivardhan News

राजसमंद में 153 मवेशियों में लंपी की आशंका, आपको दिखे लक्षण, तो यहां तत्काल करें कॉल

image 5 https://jaivardhannews.com/lumpy-skin-disease-started-appearing-in-the-cow-mothers-of-the-region/

लक्ष्मणसिंह राठौड़ @ राजसमंद

देश व प्रदेश में मवेशियों में बढ़ते लंपी स्कीन डिजीज की बीमारी का प्रकोप अब राजसमंद जिले में भी फैलने लगा है। प्रथम दृष्टया राजसमंद जिले में अब 153 मवेशियों में लंपी स्किन डिजीज के लक्षण पाए गए हैं। इसके साथ ही पशुपालन महकमे के साथ ही आमजन में भी हडक़ंप मच गया। जिला प्रशासन ने तत्परता से आमजन को सतर्क करने व उपचार को लेकर सभी पशु चिकित्सकों को अलर्ट कर दिया है। पशुपालन विभाग द्वारा 5 गाय व 2 भैंस की जांच के लिए सैंपल लेकर भोपाल भेजे गए हैं। बताया कि सबसे पहले 8 अगस्त को खटामला में एक पशुपालक की गाय में यह लक्षण दिखाई दिए थे। उसके बाद पशु चिकित्सक द्वारा उपचार शुरू कर दिया गया। एक सप्ताह में 153 अधिक पशु इस तरह की बीमारी से संक्रमित पाए गए हैं।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अजय अरोड़ा ने बताया कि शिशवी, शीला का गुड़ा, रामपुरिया, लोलेरा का गुड़ा क्षेत्र में सात मवेशी मिले हैं, जिसकी जांच के लिए भोपाल के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज में भेजे गए हैं। जिला रोग निदान प्रयोगशाला राजसमंद के प्रभारी डॉ. जगदीश जीनगर के नेतृत्व में पशु रोग निदान केंद्र उदयपुर के डॉ. अजय कुमार के साथ ही डॉ. लोकेश छीपा, पशुधन सहायक जगवीर गुर्जर व दिव्या पंचोली के सहयोग से गायों व भैंसों के रक्त के नमूने, नेजल स्वाब व त्वचा में हुई गांठों आदि के नमूने लिए गए हैं। साथ ही संभावित मवेशियों का उपचार शुरू कर दिया गया है।

सभी पशु चिकित्सकों को किया अलर्ट

जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने सभी पशु चिकित्सकों को अलर्ट कर दिया है। साथ ही अपने अपने आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लंपी स्कीन की बीमारी को लेकर जागरूक करने और किसी भी गांव व ढाणी में इस तरह के केस मिले तो तत्काल उपचार करने के लिए विशेष निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

राजसमंद में संदिग्ध मवेशी दिखे, तो करें कॉल

आमजन की सुविधा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा राजसमंद जिला मुख्यालय के साथ ही रेलमगरा, नाथद्वारा, देलवाड़ा, कुंभलगढ़, आमेट, देवगढ़ व भीम क्षेत्र के सभी पशु चिकित्सकों के मोबाइल नम्बर की सूची जारी कर दी है। इसके तहत किसी भी गांव ढाणी में कोई लंपी स्कीन की बीमारी से ग्रसित मवेशी मिले, तो तत्काल पशु चिकित्सक को सूचना दी जा सकती है। इससे तत्काल उसका उपचार हो सकेगा।

यह है पशु चिकित्सकों की हेल्पलाइन नम्बर

जिला स्तर पर

1. डा अजय अरोड़ा, 9829245797

2 डा पुरुषोत्तम पतकी,9414409448

3 डा जगदीश जीनगर,9414267289

ग्राम पंचायत स्तर पर अधिकारी/कर्मचारी

1 केलवा, श्री कैलाश रैगर,7976407795

2 कुंवारिया, श्री कांति लाल,9414396510

3 भाना, श्री मुकेश यादव,9887235555

4 पूठोल, डा हितेश चाहर,9461033868

5 राज्यवास, डा सुनील जाखड़,7340450736

6 साकरोदा, श्री भागीरथ प्रसाद,6378640393

7 पीपली आचार्यन, श्री हिम्मत पुरबिया,8769495959

8 एमडी, डा बाबू लाल,7322943495

9 धोइंदा, श्री भगवती मेनारिया,8852934444

10 बामनटुकड़ा, श्री मुकेश डामोर,9001263924

11 मोही, श्री हिम्मत पुरबिया,8769495959

12 पसुंद, श्री अनिल रैगर,7014134450

13 देवपुरा, श्री प्रदीप कुम्हार,9828326124

14 वनाई श्री हीरा लाल,9413831821

15 फरारा श्री शांति लाल,9664235311

16 तासोल, श्री कन्हैया लाल,9829847407

17 भाटोली, श्री रमेश सिंह,98872938461

18 बिनोल, श्री प्रभु लाल,7851958176

19 फियावडी, श्री टीकम चंद,8952871980

20 बड़ारडा श्री दिनेश मीणा,9414472343

21 सुंदरचा, श्री शांति लाल,9664235311

22 पीपरडा, श्री दिनेश मीणा,9414472343

23 सागटकला, श्री भागीरथ प्रसाद,6378640393

24 बोरज, श्री अनिल कुमार,7014134450

25 पिपलांत्री, डा हितेश चाहर,9461033868

26 आत्मा, श्री कैलाश रैगर,7976407795

27 सनवाड, श्री शांति लाल,9664235311

28 भावा, श्री इंद्रजीत ,9660203579

29 कानादेव का गुड़ा, श्री शांति लाल,9664235311

30 धायला, श्री प्रदीप कुम्हार,9828326124

31 पड़ासली, श्री मुकेश डामोर,9001263924

32 महासतियों की मादडी, श्री हीरा लाल,9413831821

33 मुंडोल, डा हितेश चाहर, 9461033868

Exit mobile version