Madan Dilawar : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आज शनिवार को राजसमंद दौरे पर है। वो राजसमंद के भावा गांव पहुंचे जहां उन्होंने निजी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम अमृत पर्यावरण महोत्सव में हिस्सा लिया। उनके साथ राजसमंद जिले के शिक्षा अधिकारी व भाजपा जिला अध्यक्ष मानसिंह बारहठ सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद है।
Rajsamand news : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने “एक पेड़ देश के नाम” कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार 8 अगस्त को पर्यावरण दिवस बड़े पैमाने पर मनाएगी और इस दौरान सभी को मिलकर खूब पेड़ लगाने होंगे। दिलावर ने कहा कि “राजस्थान की धरती ऐसी लगे जैसे चुंदड़ी पहन कर कोई नृत्य कर रही हो।” उन्होंने मंच पर मौजूद शिक्षा विभाग के अधिकारी रविन्द्र तोमर से पौधा रोपण कराने की गारंटी भी मांगी, जिस पर तोमर ने आश्वासन दिया कि पौधा रोपण किया जाएगा। कार्यक्रम के बाद शिक्षा मंत्री ने तरसिंगड़ा गांव में रूप लाल गमेती के निवास पर भोजन किया। Education Minister madan dilawar