Madarsa Land Canceled Mavli https://jaivardhannews.com/madrasa-land-canceled-in-udaipur-mavli/

Madrasa land canceled : उदयपुर जिले में मावली में कांग्रेस सरकार के दौरान मदरसे को आवंटित जमीन को लेकर उठा विवाद थम गया है। स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शन के बाद राज्य सरकार ने इस जमीन के आवंटन को रद्द कर दिया है।

Mavli news today : उदयपुर कलेक्टर अरविंद पोसवाल की रिपोर्ट के आधार पर बुधवार को यह निर्णय लिया गया। इससे पहले, सोमवार को मावली में सर्व समाज ने जमीन आवंटन के विरोध में धरना प्रदर्शन किया था। चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने भी आंदोलनकारियों को जमीन आवंटन रद्द करने का आश्वासन दिया था। उदयपुर कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने मावली में मदरसे को आवंटित जमीन को लेकर गंभीरता दिखाते हुए राज्य सरकार को पत्र लिखा था। एसडीएम की रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने राजस्व विभाग को इस जमीन के आवंटन को निरस्त करने का अनुरोध किया था। राज्य सरकार ने कलेक्टर की सिफारिश को स्वीकार करते हुए जमीन आवंटन को रद्द कर दिया है।

Udaipur news today : विरोध प्रदर्शन के चलते मावली विधानसभा क्षेत्र रहा बंद

Untitled 2 copy 4 https://jaivardhannews.com/madrasa-land-canceled-in-udaipur-mavli/

Udaipur news today : तत्कालीन गहलोत सरकार के कार्यकाल में मावली के गायत्री नगर के समीप स्थित 4 बीघा 16 बिस्वा भूमि को मदरसे के लिए आवंटित किए जाने के निर्णय के विरोध में सर्व समाज के लोगों ने कड़ा विरोध जताया। इस आवंटन को निरस्त करने की मांग को लेकर 23 सितंबर को मावली में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुआ। इस दौरान मावली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मावली, फतहनगर, घासा, डबोक, खेमली, ईंटाली सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और शांतिपूर्ण ढंग से रैली निकालकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

Madarsa Land Mavli : जमीन आवंटन को लेकर उठे विरोध के कारण

Madarsa Land Mavli : मावली में मदरसे को आवंटित की गई जमीन को लेकर स्थानीय लोगों, विशेषकर सर्व समाज ने कड़ा विरोध जताया है। उनका मुख्य तर्क अब्दुल रहमान प्रकरण का हवाला देते हुए है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी दलील दी है कि आवंटित जमीन के आसपास हिंदू मंदिर और श्मशान होने के कारण यह आवंटन अनुचित है। इन कारणों से स्थानीय समुदाय इस आवंटन को रद्द करने की मांग कर रहा है। Hindhu Protest on Madarsa Land