photo1711022102 https://jaivardhannews.com/maharana-pratap-demand-haldighati-conservation/

वीर शिरोमणि Maharana Pratap की रणभूमिHaldighati की दुर्दशा व विकास के नाम पर दशकों से चल रही अनदेखी से आहत होकर Haldighati पर्यटन समिति एवं प्रेस क्लब संस्थापक कमल मानव ने नाथद्वारा MLA Vishvraj Singh Mewar से मुलाकात कर Haldighati की दुर्दशा पर विस्तृत जानकारियां दी। समग्र विकास को लेकर एक ज्ञापन भी दिया।

कमल मानव ने विधायक मेवाड़ को पत्र सौंपते हुए Maharana Pratap राष्ट्रीय स्मारक सहित Haldighati के अन्य स्थलों के संरक्षण की मांग दोहराई व आगामी 18 जून को Haldighatii युद्धतिथि पर रक्ततलाई में शहीदों को दीपांजलि देने हेतु आमंत्रित किया पर्यटन समिति संस्थापक ने Haldighati की माटी भेंटकर केसरिया उपरना ओढ़ाते हुए विधायक मेवाड़ का स्वागत किया। साथ ही खमनोर, रक्त तलाई, स्मारक के उत्थान को लेकर विशेष मांग रखी गई। इस पर MLA Vishvraj singh mewar ने ज्ञापन लेने के बाद इस पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

More News : Holi Festival : होली क्यों मनाते हैं ? रहस्य, मस्ती, हंसी-मजाक के पीछे की क्या है मान्यता, Holi Ki Kahani