Jaivardhan News

Maharana Pratap Jayanti : कुंभलगढ़ में प्रताप जंयती समारोह, प्रतिमा पर की पुष्पांजलि अर्पित, निकाली शोभायात्रा

03 https://jaivardhannews.com/maharana-pratap-jayanti-held-in-kumbhalgarh/

Maharana Pratap Jayanti : रविवार को, महाराणा प्रताप की 484वीं जन्म जयंती के अवसर पर, कुंभलगढ़ में स्थानीय प्रशासन, होटल एसोसिएशन, करणी सेना और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मिलकर भव्य समारोह आयोजित किए। कार्यक्रम की शुरुआत दुर्ग स्थित प्रताप जन्म कक्ष में पुष्पांजलि अर्पित करने से हुई। विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी उपेंद्र शर्मा, तहसीलदार विनोद जांगिड़, बीडीओ मांगीलाल, रेंजर जितेन्द्र सिंह शेखावत, डीवाईएसपी ज्ञानेन्द्र सिंह, थानाधिकारी विशाल गवारिया, हेरीटेज सोसायटी के सचिव कुबेर सिंह सोलंकी, होटल संगठन के अध्यक्ष भरतपाल सिंह शेखावत, सरपंच बिशनसिंह राणावत सहित कई गणमान्य लोगों ने प्रताप जन्म कक्ष में पुष्पांजलि अर्पित की और महाराणा प्रताप के नारे लगाए। इसके बाद, सभी लोग प्रताप चौराहा स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थल पर पहुंचे और ढोल नगाड़ों के साथ माल्यार्पण किया।

ये भी पढ़ें : Maharana Prtap Jayanti : प्रताप जीवनभर मेवाड़ की आजादी के लिए लड़े, लेकिन जन्मस्थली पर प्रतिमा तक नहीं, जन्म कक्ष पर लगा ताला

Kumbhalgarh : सुखदेव सिंह की पत्नी Sheela Shekhawat ने किया संबोधित

Kumbhalgarh : इसके बाद पूरा लवाजमा केलवाड़ा बस स्टैंड स्थित शीतला पार्क पहुंचा, जहां महाराणा प्रताप और महाराणा पूजा की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई। फिर बस स्टैंड से पंचायत समिति सभागार तक शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें उदय सिंह की शरण स्थली पर भी पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके साथ ही, करणी सेना ने केलवाड़ा कस्बे से लेकर कुंभलगढ़ दुर्ग तक भव्य वाहन रैली निकाली। दुर्ग परिसर में यज्ञ विधि चौक पर विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की धर्मपत्नी शीला कुंवर गोगामेडी भी मौजूद रहीं और उन्होंने भी सभा को संबोधित किया। Haldighati

Pratap Jayanti पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता भी पहुंचे कुंभलगढ़

Pratap Jayanti : इसके साथ ही, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी प्रताप जयंती समारोह में शामिल होने के लिए राजसमंद और उदयपुर जिलों के विभिन्न गांवों और कस्बों से लगभग 3 हजार संघ कार्यकर्ता कुंभलगढ़ दुर्ग पहुंचे। यहां एक विशाल सभा का आयोजन किया गया, जिसे संघ के कई वक्ताओं सहित अखिल भारतीय प्रचार टोली नागपुर के सदस्य मुकुल कानितकर ने संबोधित किया। इस दौरान विभाग संघ संचालक फतह सामसुखा और संत ज्ञानानंद महाराज भी मौजूद थे।

Exit mobile version