Jaivardhan News

Video : शहर से गांव तक Maharana Pratap को किया नमन, प्रशासनिक उपेक्षा भी झलकी

आन- बान- शान एवं स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंती पर राजसमंद जिले में विविध कार्यक्रम हुए। युवा, स्वयंसेवक, जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी पुष्प अर्पित करते हुए महाराणा प्रताप की प्रतिमा को नमन किया। हल्दीघाटी, दिवेर में प्रशासनिक उपेक्षा भी झलकी।

देखिएं पूरा Video : https://youtu.be/WhzLZbtoZ-M
1 46 https://jaivardhannews.com/maharana-pratap-jayanti-in-rajsamand-district/
राजसमंद जिला मुख्यालय पर पुलिस कार्यालय के सामने प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए

राजसमंद में अश्वारुढ़ प्रतिमा की उठी मांग

राजसमंद जिला मुख्यालय पर पुलिस कार्यालय के सामने प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए सभापति अशोक टांक से भव्य अश्वारुढ़ प्रतिमा स्थापित करने की मांग उठाई। प्रताप प्रतिमा स्थल पर साफ सफाई करने के बाद प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। इस दौरान समिति के अनिल खंडेलवाल, महेंद्रसिंह खारंडिया, गंगाराम भील, योगेश पुरोहित, प्रकाश जांगीड़, भगवतीलाल पालीवाल, शैलेष चोरडिय़ा, हेमेंद्रसिंह चौहान, सभापति अशोक टांक, पार्षद हेमंत रजक, विक्रमसिंह भाटी, अरविंदसिंह, इंद्रसिंह, नारायणसिंह, सुनील जोशी, भूरालाल कुमावत, रतन व्यास, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष कुलदीपसिंह ताल आदि मौजूद थे।

मचींद में एक दिन पहले माल्यार्पण
मचींद में सरपंच अंबा कुमारी के सानिध्य में जयंती की पूर्व संध्या पर महाराणा प्रताप के साथ राणा पुंजा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी बालमुकुंद माली, समाजसेवी भंवरलाल पालरेचा, रमेश सोनी, तख्तमल भील, रामजी सुथार आदि मौजूद थे

कुंभलगढ़ दुर्ग पर जय राजपुताना संघ कार्यकर्ताओं ने जलाए दीपक

Maharana Pratap की जन्मस्थली कुंभलगढ़ दुर्ग के कक्ष में जय राजपुताना संघ कुंभलगढ़ संरक्षक महावीरसिंह, संयोजक रविन्द्र सिंह, गजेंद्र सिंह, खमनोर तहसील संयोजक श्यामसिंह राठौड़ के निर्देशन में कार्यकर्ताओं द्वारा दीपक जलाए गए और उनके आदर्शों को आत्मसात का संकल्प लिया। इस दौरान मनोहरसिंह, भैरूसिंह, ललितसिंह चुंडावत आदि मौजूद थे।


रक्ततलाई में शहीदों की छतरियों पर पुष्प अर्पित किए

खमनोर कस्बे में हल्दीघाटी पर्यटन समिति, हल्दीघाटी प्रेस क्लब व अन्य संगठनों द्वारा रक्ततलाई में शहीदों की छतरियों पर पुष्प अर्पित किए गए। साथ ही मचींद जर्जर पड़े महाराणा प्रताप कालीन महलों में स्थित मंदिर में श्रमदान कर अमरसिंह की जन्मभूमि पर प्रताप को पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर हल्दीघाटी पर्यटन समिति अध्यक्ष राकेश पालीवाल ने कहा कि महाराणा प्रताप के जीवन से जुड़ी ऐतिहासिक धरोहरों को राजनीति से दूर रखते हुए विकसित कराया जाना चाहिए। हल्दीघाटी प्रेस क्लब संस्थापक कमल मानव ने रक्ततलाई, हल्दीघाटी दर्रा, राष्ट्रीय स्मारक के विकास में सरकारी अनदेखी के बारे में बताया

खमनोर अश्वारूढ़ प्रताप प्रतिमा व चेतक समाधि पर जयघोष के साथ पुष्पाजंलि

पंचायत समिति व ग्राम पंचायत खमनोर के प्रतिनिधियों द्वारा खमनोर बस स्टैंड स्थित अश्वारूढ़ प्रताप प्रतिमा व चेतक समाधि पर जयघोष के साथ पुष्पाजंलि की गई। इस दौरान खमनोर प्रधान भैरूलाल वीरवाल, बीडीओ नीता पारीक, ग्राम विकास अधिकारी बालमुकुंद माली, सरपंच ममता वीरवाल, वार्डपंच गोपाल माली, हल्दीघाटी नवयुवक मंडल अध्यक्ष चेतन पंवार, प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश पालीवाल, हेमंतसिंह मोजावत, किशन कटारा, बसंतीलाल लोढ़ा, शिक्षाविद् मुकेश राही आदि मौजूद थे। इस दौरान राही ने बताया कि हल्दीघाटी युद्ध के बारे में रक्ततलाई में स्थापित शीला पर अंकित प्रताप युद्ध के बाद भाग गए, जिसे सबने भ्रामक बताया। राही ने बताया कि इतिहासकार डॉ. चन्द्रशेखर शर्मा द्वारा उदयपुर में प्रमाणों के साथ हल्दीघाटी युद्ध में मुगलो को भागना बताया और युद्ध का परिणाम विजय होने का दावा किया है।


दिवेर में विजय स्मारक भाजपा- कांगे्रस अलग अलग

दिवेर में स्थित विजय स्मारक पर पर भी पुष्पांजलि कार्यक्रम में भाजपा व कांगे्रस द्वारा रखें गए। सुबह साढ़े 9 बजे मगरा बोर्ड पूर्व अध्यक्ष हरिसिंह रावत के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता दिवेर स्मारक पर पहुंचे, जहां महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस दौरान उप प्रधान नारायण सिंह रावत बग्गड़, पंचायत समिति सदस्य कालूसिंह रावत, नारायण सिंह, नरेन्द्र सिंह, रामसिंह, ज्ञानसिंह, डालचंद्र सोलंकी, भूपेंद्र उपाध्याय, पुनीत उपाध्याय, युवराजसिंह सोलंकी, भजपा नगर अध्यक्ष अमरसिंह चौहान, कुलदीप सिंह चुण्डावत ताल, महाराणा प्रताप विजयस्मारक संस्थान दिवेर के महामंत्री नारायण उपाध्याय, कुंभा जन्मभूमि सेवा समति सचिव प्रेमसिंह चुण्डावत, संग्रामसिंह चुण्डावत, कुंदनसिंह चुण्डावत, शैलसिंह चुण्डावत आदि मौजूद थे।

उसके बाद दोपहर 12 बजे भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने दिवेर स्मारक पर पहुंचकर महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ वेनसिंह सिंह चौहान, एडवोकेट महेन्द्रसिंह, दिवेर सरपंच भंवर सिंह चौहान, नरदास गुड़ा सरपंच राजेश मेवाड़ा, दूदाराम, कमलेश मेवाड़ा, दिलीप उपाध्याय, हरीश सालवी, स्मारक व्यवस्थापकसतीश गर्ग, रूपेश गर्ग, अखिलेश त्रिवेदी आदि थे। इस दौरान नारायण उपाध्याय ने स्मारक की विभिन्न व्यवस्थाओं व समस्याओं से विधायक को अवगत कराया।

सांसद दीया कुमारी ने जयपुर में किया नमन

इधर, राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने अयोध्या में स्थापित होने वाली अश्वारुढ़ महाराणा प्रताप की प्रतिमा को माल्यार्पण कर रवाना किया। सांसद दीया कुमारी ने प्रताप को नमन करते हुए कहा कि प्रताप के साहस, शौर्य, स्वाभिमान और पराक्रम के साथ चेतक की स्वामिभक्ति को परिचायक यह सुंदर प्रतिमा लाखों लोगों को प्रेरित और गौरवान्वित करेगी। जयपुर के मूर्तिकार महावीर भारती के कार्य की भी सांसद ने प्रशंसा की।

Exit mobile version