Jaivardhan News

Mahavir International Organization : एमआई के स्वर्णजंयती समारोह का आयोजन, मंत्री गौतम दक ने शिरकत

6120806719174065928 https://jaivardhannews.com/mahavir-international-organization-ceremony/

Mahavir International Organization : महावीर इंटरनेशनल वर्धमान कांकरोली द्वारा स्वर्णजयंती शुभारंभ समारोह होटल केशव इन पर आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमआई अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोतम राठौड़, समारोह गौरव राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री गोतम दक, मुख्य अतिथि राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, विशिष्ट अतिथि भारतीय जैन संघठन के राष्ट्रीय महामंत्री राजकुमार फ़क्तावत, रीजन 4 सचिव अनिल सिंघवी, जोन सचिव निर्मल सिंघवी, गवर्निंग काउंसिल सदस्य महेंद्र कोठारी, वर्धमान कांकरोली चेयरमैन नवीन चोरडिया की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

Rajsamand news today : कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। संस्था की वीरा सदस्यों द्वारा एमआई की प्रार्थना प्रस्तुत की गई । वर्धमान चेयरमैन नवीन चोरडिया ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए दो नये सदस्यों को जोड़कर स्वर्णजयंती वर्ष में स्थानीय स्तर किए जाने वाले सेवा कार्य की जानकारी दी। अतिथियों द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूकता हेतु कपड़े की थेली मेरी सहेली बैनर अनावरण एवं आगामी 10 अगस्त को एक कदम महिला सशक्तिकरण हेतु आयोजित एकज़ीबिशन का बैनर का अनावरण किया गया। अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोतम राठौड़ ने संस्था के परिचय के साथ पिछले 50 साल में संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दीं । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक दीप्ति माहेश्वरी द्वारा संस्था के कार्य की सराहना की गई एवं भविष्य में भी सेवा कार्य करते रहने की प्रेरणा दी।

समारोह में सहकारिता मंत्री गोतम दक ने बताया कि संस्था पूरे भारत में अच्छा कार्य कर रही है एवं सेवा कार्य में पूरे भारत में अग्रणी संस्था है। कार्यक्रम में महेश पगारिया, श्याम सुंदर चोरडिया, हरकलाल बापना का सम्मान किया गया। साथ ही संस्था के प्रतिभावान बच्चे CA मनस्वी बोल्या, MBA निमिशा पगारिया, नीवी जैन, निहाल रांका, जैनिल सिशोदिया का सम्मान किया गया।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में कमलेश हिंगड़, हसमुख कावड़िया, विजय बापना, वंदना कोठारी, प्रकाश तलेसरा उपस्थित थे । अंत में आभार रवींद्र पगारिया ने दिया एवं राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रियंका हिंगड़ एवं सीमा पगारिया ने किया।

Exit mobile version