women https://jaivardhannews.com/mahila-samman-bachat-patra-yojana-launched-by-the-prime-minister/

भारत के प्रधानमंत्री द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से 1 अप्रैल 2023 से महिला सम्मान बचत पत्र योजना की शुरुआत की है इस योजना में खास बात यह है कि इसमें  किसी भी आयु की महिला अथवा बालिका द्वारा किसी भी डाकघर में जाकर यह खाता खुलवाया जा सकता है ,इस अल्प बचत योजनाओं की बढी ब्याज दर से जनता का रुझान भी बढ़ा है। इस योजना में जमा की गई राशि का 40% राशि को 1 वर्ष बाद निकाला जा सकता है। इस राशि का परिपक्वता समय 2 वर्ष का होता है।
 तिलकेश चंद्र शर्मा सहायक अधीक्षक डाकघर कांकरोली ने बताया कि इस सम्मान बचत पत्र योजना के  तहत किसी भी बालिका अथवा महिला द्वारा कम से कम ₹1000 तथा अधिकतम ₹200000 तक 2 वर्ष के लिए जमा कराए जा सकेंगे जिस हेतु भारत सरकार द्वारा सर्वाधिक 7.5% की ब्याज दर से तिमाही आधार पर चक्रवर्ती ब्याज दिया जाएगा ,उक्त स्कीम के तहत डाक विभाग द्वारा महिलाओं को निवेश करने का बेहतरीन मौका दिया जा रहा है, इस स्कीम में राशि 1 वर्ष बाद 40% राशि को निकाला जा सकता है , इस स्कीम का परिपक्वता समय 2 वर्ष का होगा, उक्त के अतिरिक्त भी भारतीय डाक विभाग द्वारा सभी बचत पत्र योजनाओं में 1 अप्रैल 2023 से ब्याज दरों में सर्वाधिक वृद्धि की है जिससे जनता का डाक विभाग के प्रति रुझान बढ़ा है ।

डाक विभाग द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाएं

डाक विभाग द्वारा वर्तमान में बचत बैंक खातों में अनेक सुविधाएं प्रदान कर रहा है जैसे -एटीएम कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, आरटीजीएस तथा नेफ्ट की सुविधा आदि प्रदान की जा रही है। डाक विभाग की सभी योजनाओं का लाभ जनता अपने निकटतम डाकघर में जाकर उठा सकती है , इन सुविधाओं से जनता को कम समय में काफी लाभ प्राप्त हो रहे हैं, जिससे जनता का रूझान डाकघर के प्रति काफी बढ़ा है।

खाता खुलवाने की विधि

महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से 1 अप्रैल 2023 से महिला सम्मान बचत पत्र योजना  स्कीम के तहत खाता खुलवाने के लिए  बालिका की आयु दस वर्ष होनी चाहिए।  अकाउंट खुलवाने की सुविधा देशभर में मौजुद लगभग सभी डाकघरों में उपलब्ध् है इस योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए डाकघर में अकाउंट ओपन करवाना होता है उस समय फॉर्म-1 भरना होगा जिसमें आवश्यक डॉक्युमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होती है।

1 अप्रैल 2023 से इन योजनाओं के ब्याज दर में हुई सर्वाधिक वृध्दि

  • वरिष्ठनागरिक बचतयोजना –  8.2 %
  • सुकन्या समृद्धि खाता –  8%राष्ट्रीय बचत पत्र – 7.7%
  • किसान विकास पत्र – 7.5%
  • मासिक आय योजना -7.4%
  • आरडी जमा खाता – 6.2%
  • 1 वर्षीयसावधि जमाखाता- 6.8%
  • 2 वर्षीयसावधि जमाखाता -6.9%
  • 3 वर्षीय सावधि जमा खाता- 7%
  • 5 वर्षीयसावधि जमाखाता -7.5%