Maid arrested for theft in house in udaipur https://jaivardhannews.com/maid-arrested-for-theft-in-house-in-udaipur/

Maid arrested for theft in house : घर में घरवालों को चकमा देकर 7 लाख रुपए चुराकर फरार हुई नौकरानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने चोरी के रुपए भी बरामद कर लिए हैं। Theft in the house यह घटना उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र में न्यू केशवनगर की है। पुलिस द्वारा चोरी को लेकर आरोपी महिला से गहन पूछताछ की जा रही है।

Udaipur Police : सुखेर थाना प्रभारी हिमांशुसिंह राजावत ने बताया कि 12 दिसंबर को न्यूज केशवनगर में चिराग चौधरी के घर चोरी हो गई। चौधरी ने दूसरे दिन 13 दिसतंबर को सुखेर थाने में रिपोर्ट दी थी कि उनके घर पर मिट्‌टी का गुल्लक रखा था, जिसमें वह रोजाना दुकान की कलेक्शन में से दो हजार रुपए जमा करते थे। 12 दिसंबर को घर पर गुल्लक नहीं मिला और पर्स भी गायब था। घर की तलाशी लेने पर रसोई के पीछे गैलेरी में एक थैली में गुल्लक टूटा पड़ा दिखाई दिया, लेकिन उसमें करीब 7 लाख रुपए, पर्स व आधार कार्ड आदि दस्तावेज भी नहीं मिले। इस पर सुखेर थाना पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज करते हुए सभी पहलुओं पर गहन जांच शुरू कर दी।

Sukher Police Station : सुखेर थाना पुलिस के अनुसंधान में चिराग चौधरी के अलावा परिजनों व आस पड़ोस के लोगों से भी गहन पूछताछ की गई। इसी दौरान उनके घर पर कार्य करने वाली नौकरानी सलूम्बर जिले के बस्सी हाल रूपसागर कॉलोनी, उदयपुर निवासी कोमल सालवी (30) से पूछताछ की गई, तो पहले तो वह टालमटोल करती रही, मगर पुलिस मनोवैज्ञानिक तरीके से अलग अलग सवाल किए, तो वह हड़बड़ा गई। फिर पुलिस द्वारा जब सख्ती बरती गई, तो वह टूट गई और घर से सात लाख रुपए चुराना कबूल कर लिया। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही से चोरी की राशि को बरामद कर लिया। साथ ही चोरी को लेकर गहन पूछताछ जारी है।

Rajasthan Police : पुलिस टीम ने की त्वरित कार्रवाई

Rajasthan Police : चिराग चौधरी के घर चोरी की घटना के बाद त्वरित कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी हिमांशुसिंह राजावत के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। उप निरीक्षक सुनील बिशनोई, ओमप्रकाश, महिला कांस्टेबल गायत्री व साईबर सेल के लोकेश रायकवाल की संयुक्त टीम द्वारा सभी पहलुओं पर तहकीकात की और चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Author