रामदेवरा में दर्शन कर वापस लौटते वक्त राजसमंद में राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर पीपरड़ा के पास एक भीषण हादसा हो गया। खड़े ट्रेलर में बेकाबू कार घुस गई, जिसकी वजह से कोहराम मच गया। हादसे में कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। सूचना पर राजनगर थाने से ड्यूटी ऑफिसर दशरथसिंह मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंच गए। साथ ही घायलों को तत्काल आरके जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। ट्रेलर में मार्बल भरा हुआ था।
राजनगर थाने के ड्यूटी ऑफिसर दशरथसिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश के गुना जिले के रहने वाले जातरू थे, जो जैसलमेर जिले में रामदेवरा के दर्शन करने गए थे। सभी एक ही गांव के परिवार व रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। दुर्घटना रात करीब पौने चार बजे की बताई जा रही है। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस से तत्काल सभी घायलों को आरके जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। कार के आगे बैठे चालक सहित तीन लोग गंभीर घायल हो गए, जिनका जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार किया और उसके बाद उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया गया। ट्रेलर मार्बल से लदा हुआ था, जो सडक़ किनारे खड़ा था। राजसमंद से नाथद्वारा की तरफ जा रही कार सडक़ किनारे खड़े ट्रेलर के पीछे से टकरा गई। कार का अगला हिस्सा ट्रक में धंस गया। जैसे ही कार ट्रेलर से टकराई, तो कार में सवार में लोगों की चीख, पुकार सुनकर पेट्रोल पम्प व आस पास की होटल- ढाबे से लोग दौडक़र पहुंचे और तत्काल 108 एम्बुलेंस व राजनगर थाना पुलिस को सूचना दी। दुर्घटना के बाद 108 एम्बुलेंस चालक रमेशचंद्र पूर्बिया एवं जिला अस्पताल में नर्सिंगकर्मी हेमंत कुमावत, ओमप्रकाश धाकड़ ने तत्काल उपचार उपलब्ध करवाया।
6 गंभीर घायल
दुर्घटना में 6 गंभीर घायल हो गए थे, मगर अन्य घायल भी मध्यप्रदेश के एक ही गांव साखेरा के रहने वाले होने से सभी को उदयपुर रेफर कर दिया गया।
सुबह कार को मौके से हटाया
दुर्घटना के बाद सुबह क्षतिग्रस्त कार को पुलिस ने के्रन मंगवाकर ट्रेलर से हटाया। फिर उसे पुलिस लाइन में खड़ी करवा दी गई।
सभी घायल- मध्यप्रदेश के साखेरा गांव के
- गुडा बाई पत्नी हनुमतसिंह 60 वर्ष
- हनुमतसिंह पुत्र मंगलसिंह 65 वर्ष
- शिशपाल पुत्र गंगाराम 50 वर्ष
- दिलीप पुत्र कालू महाराज, 35 वर्ष
- बुदेलसिंह पुत्र बाबू, 60 वर्ष
- पीस्ता बाई पत्नी बुदेलसिंह, 50 वर्ष
- मोर बाई पत्नी कृपाराम, 60 वर्ष
- कृपाराम पुत्र गोरीलाल, 70 वर्ष
- श्याम पुत्र शिवराम, 17 वर्ष
- नथनसिंह पुत्र चुन्नीलाल, 70 वर्ष
- नन्द कुमारी पुत्री विष्णुप्रताप
8 घायल जिला अस्पताल में
विभत्स हादसे में कार सवार सभी यात्री मध्यप्रदेश के भुना जिले के बताए जा रहे हैं। फिलहाल किसी के नाम की पहचान पुलिस के पास नहीं है। दुर्घटना में गंभीर घायल 3 को उदयपुर रेफर कर दिया था, जबकि 8 लोग अब भी आरके जिला चिकित्सालय में भर्ती है।
रामदेवरा जाने वाले सभी वाहन ओवरलोड
रामदेवरा दर्शन के लिए जाने वाले ज्यादातर वाहन ओवरलोड चल रहे हैं, मगर श्रद्धा का मामला होने के चलते पुलिस व प्रशासन भी सख्ती नहीं दिखा रहा है। इस कारण हर वक्त दुर्घटना का खतरा रहता है। हर वाहन में क्षमता से डेढ़ गुना सवारियां भरी जा रही है।
देश का सबसे बड़ा हादसा राजसमंद में
राजसमंद जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र के देसूरी नाल में देश का सबसे बड़ा सडक़ हादसा हुआ, जिसमें सर्वाधिक 100 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन लोग घायल हो गए थे। ट्रेलर के पार्टेशन बनाकर सभी यात्रियों को उसमें बिठाकर गया था। 7 सितम्बर 2007 को हादसा हुआ था, जिसमें देसूरी की नाल के पंजाब मोड़ में खाई में ट्रेलर गिर गया। ज्यादातर यात्री राजसमंद में साकरोदा गांव के है, जहां कई परिवार बेसहारा हो गए थे।