Marriage of lovers meeting secretlym : फेसबुक पर मुलाकात के बाद एक युवक व युवती में जान पहचान के बाद एक दूजे को प्यार हो गया। उसके बाद प्रेमी जब अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गया, तो गांव के लोगों ने मिलकर उस प्रेमी युवक को पकड़ा और उसके बाद दोनों की शादी करवा डाली। फेसबुक से शुरू हुए प्यार में चोरी छिपे मिलने वाले इस प्रेमी जोड़े की शादी लोगों के लिए कोतूहल बन गई।
Unique Marriage : यह रियल घटना है बिहार के मुजफ्फरपुर क्षेत्र की। पकड़ौआ में एक अनोखी शादी रचाई गई, जिसमें ग्रामवासी ही घराती व बाराती बन गए और प्रेमी व प्रेमिका की शादी करवा डाली। दरअसल एक युवक को फेसबुक के जरिए एक युवती से मुलाकात के बाद दोस्ती हो गई। दोस्ती के बाद ऑनलाइन चेटिंग व बातें होने लगी, जिससे दोनों की नजदीकियां भी बढ़ती गई। इस बीच वह युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर व मोहल्ले में जजुआर थाना क्षेत्र में कटरा प्रखंड क्षेत्र में पहुंच गया। प्रेमी बसघट्टा का रहने वाला है, जबकि प्रेमिका जजुआर थाना क्षेत्र की निवासी है। फेसबुक पर मुलाकात के बाद दोनों के बीच मोबाइल पर लंबे समय से बात हो रही थी। मोबाइल पर बातों ही बातों में दोनों में प्यार हो गया। इसी कारण युवक उससे मिलने के लिए युवती के गांव पहुंच गया, जिसकी भनक गांव के लोगों को लग गई। बताया जा रहा है कि पिछले छह माह से दोनों के बीच प्यार चल रहा था और अब शादी हो गई।
Interesting wedding : परिजनों में पहले मतभेद, फिर बनी सहमति
Interesting wedding : बताया कि फेसबुक पर मुलाकात के बाद दोनों प्रेमी व प्रेमिका में 6 महीने से प्यार चल रहा था। इस बारे में दोनों युवक युवती के परिजन बेखबर रहे। बताया जा रहा है कि 1 दिसंबर को युवक जब अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर तक पहुंच गया। उस वक्त युवती के परिजन बाहर गए हुए थे, मगर ग्रामीणों ने सूचना दे दी। इस पर युवती के परिजनों के साथ ग्रामीण भी पहुंच गए। इस तरह ग्रामीणों के साा परिजनों ने प्रेमी व प्रेमिका को रंगे हाथ पकड़ लिया। एक बारगी मतभेद व काफी हंगामा व विवाद हो गया। बाद में युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। फिर दोनों परिवारों के अलावा ग्रामीणों की मध्यस्थता को लेकर चर्चा शुरू हुई, तो प्रेमी व प्रेमिका की शादी की बात हुई, जिस पर सभी ग्रामवासी एकजुट हो गए। साा ही दोनों युवक युवती की शादी रचा ली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।