marriage 1 https://jaivardhannews.com/married-women-to-fake-marriage-in-jodhpur-rajasthan/

फर्जी शादी कर लाखों रुपए हड़पने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। इसी बीच राजस्थान में जोधपुर का एक और अनूठा फर्जी शादी का मामला सामने आया, जहां एक दलाल ने 2 लाख रुपए में सौदा तय एक विवाहित महिला से मेरठ में शादी करवा दी। एक रात महिला होटल में रूकी और सुबह उठते ही दुल्हन बोली- मेरे दो बच्चे है, मुझे मेरे घर भेज दो, वरना मैं आत्महत्या कर लूंगी। यह सुनकर सात फेरे लेने वाले पति के साथ घर के अन्य परिजनों के पैर तले जमीन खिसक गई। अब फर्जी शादी करवाकर धोखाधड़ी करने का मामला थाने तक पहुंच गया और अब पुलिस द्वारा समग्र पहलुओं पर जांच की जा रही है।

जोधपुर से एक युवक की दो बच्चों की मां से शादी करवा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दलाल ने शादीशुदा महिला से युवक की शादी करवा दी। सुहागरात के बाद अगले दिन सुबह जब महिला घर जाने की जिद करने लगी तो पूरा खेल सामने आया। यहां तक की युवती ने घर नहीं जाने देने पर सुसाइड करने की धमकी दे डाली। महामंदिर निवासी प्रदीप दवे की मां ने अपने बालोतरा निवासी रिश्तेदार से बेटे की शादी की चिंता जताई। इस पर किसी ने बालोतरा निवासी दलाल कैलाश दवे के बारे में जानकारी मिली। कैलाश ने प्रवीण सहित उसके परिवार को झांसे में लिया और 2 लाख रुपए में शादी करवाने की बात कहीं। इस पर उसका परिवार मान गया। साथ ही शादी में आने वाला खर्च अलग से लेने की बात कहीं और महिला के मोबाइल पर फोटो भेजे। इसके बाद प्रदीप और उसके माता-पिता अन्य रिश्तेदार जोधपुर से दिल्ली होकर मेरठ पहुंचे।

मेरठ में अधिवक्ता मोहम्मद खालिद के चेंबर में शादी के लिए ले गए। वहां एक वकील ने कोविड का हवाला देते हुए वहीं पर मांग भरवाकर और मंगलसूत्र पहनाकर शादी कर दी और डॉक्यूमेंट भी तैयार कर दिए। इसके बाद परिवार जोधपुर आया, जहां युवक और दुल्हन दोनों एक रात होटल में रुके। अगले दिन सुबह महिला ने बताया कि वह तो दो बच्चों की मां है और उसे घर जाना है। इसके बाद वह घर जाने की जिद करने लगी और नहीं भेजने पर सुसाइड की धमकी दी।

वकील के चैंबर में ही करवा दी शादी​​​​​​शादी की पूरी रस्में वकील के ऑफिस में ही हुई। 11 हजार रुपए लेकर प्रदीप और उसके परिवार को जोधपुर के लिए रवाना कर दिया। यहां एक रात रुकने के बाद महिला नाटक करने लगी तो प्रदीप ने अपने मां-बाप को यह बात बताई। इसके बाद कैलाश दवे से बात करने पर 2 लाख रुपए वापस देने और महिला को अपने साथ भेजने की बात कहीं। इस मामले में प्रदीप दवे ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जोधपुर के समक्ष परिवाद प्रस्तुत कर दिया। परिवादी की ओर से कैलाश दवे, लुटेरी दुल्हन अनु देवी ,दलाल दीवान मीना दवे ,मोहम्मद खालिद एडवोकेट, राधा, शांति ,बॉबी एवं इस मामले में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ न्यायालय में एडवोकेट रुचि परिहार , कांता राज पुरोहित के जरिए परिवाद पेश किया गया। जिसकी सुनवाई 19 जुलाई को होगी।