Jaivardhan News

राजसमंद : छापरखेड़ी में बजरी व्यवसायी के बेटे पर नकाबपोश बदमाशों ने की फायरिंग, कान के पीछे मारी गोली

राजसमंद जिले के केलवा थाना क्षेत्र के छापरखेडी गांव में बजरी व्यवसायी के बेटे पर नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शाम 7 बजरी व्यवसायी के बेटे काे बजरी खरीदने के बहाने घर के बाहर बुलाया। दो नकाबपाेश बदमाशों ने पिस्टल से फायर कर फरार हो गए। घायल युवक को आरके अस्पताल राजसमंद में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर अस्पताल रेफर किया। कान के पीछे गाेली लगी, जिसे ऑपरेशन कर निकाला। सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में चार टीमें बनाकर जगह-जगह नाकाबंदी कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस ने उदयपुर पहुंच कर युवक के बयान लिए, जिस पर उसने युवकों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया। पुलिस ने हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया है।

केलवा थानाधिकारी प्रवीण जुगतावत ने बताया कि तासोल छापरखेड़ी निवासी अरविंद (22) पुत्र रमेश प्रजापत को दो नकाबपाेश बदमाशों ने डाेर बेल बजाकर घर से बाहर बुलाया। अरविंद घर से बाहर आया तो बदमाशों ने कहा बजरी लेनी है।अरविंद ने नाम पूछा ताे नकाबपाेश बदमाश ने गजेंद्र सिंह नाम बताया। इस दाैरान अरविंद ने पिता के कांकराेली जाने का बताते हुए अपने माेबाइल से पिता रमेश प्रजापत से बदमाशों की बात करवाई। बदमाशाें ने रमेश प्रजापत से बात की और बजरी लेने का कहते हुए बाद में आने काे कहा।

तभी रमेश प्रजापत ने नकाबपोश बदमाशो काे विजिटिंग कार्ड देने काे कहा ताे अरविंद कार्ड लेने के लिए घर के अंदर जाने लगा। हेलमेट पहने एक बदमाश ने कहा कि पानी भी लेते आना। अरविंद वापस घर से बाहर आया ताे हेलमेट पहने बदमाश ने जैकेट की जेब से पिस्टल निकाली और अरविंद पर फायर दिया और फरार हो गए। फायर की आवाज सुनकर बहन करीना दाैड़कर घर से बाहर आई। भाई को खून से लथपथ देखकर पिता रमेश काे फाेनकर सूचना दी। परिजन घायल अरविंद को केलवा थाने ले गए, जहां पुलिस ने पहले चिकित्सालय ले जाने को कहा।

पुलिस घटना स्थल पर गई, इसके बाद आरके अस्पताल पहुंची। अरविंद की सोनोग्राफी करवाने पर कान के पीछे गोली होना पाया गया। प्राथमिक उपचार कर उदयपुर रेफर किया। उदयपुर में ऑपरेशन कर गोली निकाली गई। आरोपियों की तलाश में पुलिस तासोल रोड पर लगे सीसीटीवी फुटेज से पता लगाने में जुटी हुई है। मंगलवार देर शाम तक आरोपियों के बारे में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है।

Exit mobile version