Jaivardhan News

Udaipur Murder : कन्हैया हत्याकांड की साजिश में मौलाना-वकील भी शामिल, गौस ने रखा था हत्या का प्रस्ताव

Udaipur Murder https://jaivardhannews.com/maulana-lawyer-also-involved-in-the-conspiracy-of-kanhaiya-murder/

उदयपुर में कन्हैयालाल की बर्बर हत्या की साजिश 20 जून को उदयपुर कलेक्ट्रेट पर नूपुर शर्मा के खिलाफ हुए बड़े प्रदर्शन के बाद रची गई थी। यह खुलासा NIA के एक सीनियर अफसर ने किया है। अफसर ने बताया- 20 जून काे प्रदर्शन के बाद ही शहर के मुखर्जी चौक पर एक मीटिंग हुई थी। इसमें गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी के अलावा दो मौलाना और दो वकील शामिल थे।

NIA अफसर के मुताबिक, यहां गौस ने यह प्रस्ताव रखा कि मैं और रियाज, कन्हैयालाल की हत्या को अंजाम देंगे। इसी दिन यह तय हुआ कि रियाज अपनी टीम के साथ टेलर की दुकान की रेकी करेगा। इसके बाद रेकी की गई और 28 जून को तालिबानी तरीके से गला काट हत्या कर दी गई। एटीएस ने रेकी करने वालों में से आसिफ हुसैन और मोहसिन खान को पकड़ लिया है।

Udaipur Live Murder 01 : तालिबानी तरीके से मर्डर, पूरे राजस्थान में इंटरनेट बंद, दोनों दरिंदे गिरफ्तार

गौस गया था कराची, 45 दिन की ट्रेनिंग लेकर लौटा

गौस मोहम्मद पाकिस्तान में दावत-ए-इस्लामी के कराची हेड क्वार्टर से 45 दिन की ट्रेनिंग लेकर लौटा था। उसे वहां भेजने का इंतजाम रियासत हुसैन और अब्दुल रजाक ने किया। उसके साथ करीब 30 लोग गए थे, जिनमें उदयपुर के वसीम अत्तारी व अख्तर रजा भी थे। ATS ने इन्हें भी राउंडअप किया है। एजेंसी ने पाकिस्तान गए सभी लोगों को ट्रेस कर लिया है।

यह पता लगाया जा रहा है कि इनमें से कितने संदिग्ध गतिविधियों में शामिल हैं। NIA को यह भी पता चला है कि गौस 2013 व 2019 में सऊदी अरब और 2017 व 2018 में नेपाल गया था। यह जांच की जा रही है कि वह नेपाल के रास्ते पाकिस्तान तो नहीं गया। वहीं, NIA ने जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की साजिश में शामिल इस्लामिक स्टेट के स्लीपर सेल अलसूफा से रियाज अत्तारी के लिंक को फिर से खंगालना शुरू कर दिया है।

Udaipur Live Murder 05 : कन्हैया हत्या का पाकिस्तान से कनेक्शन, रियाज व गौस नेपाल के रास्ते कराची गए

उदयपुर से पहले महाराष्ट्र में भी रेता था केमिस्ट का गला

उदयपुर आतंकी हमले से पहले नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर महाराष्ट्र में भी 21 जून को ऐसी ही बर्बर हत्या की गई थी। अमरावती निवासी केमिस्ट उमेश प्रहलाद राव कोल्हे (54) ने नूपुर के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट की थी। रात को दुकान से लौटते समय उनकी गर्दन धारदार हथियार से काट दी गई। शनिवार को NIA ने इस मामले में भी जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता इरफान को शनिवार को गिरफ्तार किया। इससे पहले मुदस्सर, शाहरुख पठान, अब्दुल तौफीक, शोएब, आतिब राशिद और युसूफ की गिरफ्तारी हो चुकी थी। इसके अलावा गुजरात के धंधुका में विवादित पोस्ट करने पर किशन भरवाड़ को मार डाला गया था। दोनों जगह हत्या का तरीका उदयपुर जैसा है। ऐसे में NIA तीनों वारदात के बीच लिंक की भी जांच कर रही है।

Exit mobile version