Mavli Protest : पिछली सरकार में मदरसे के लिए आवंटित जमीन को निरस्त करने की मांग को लेकर मावली कस्बे के साथ 6 गांवों का सर्वसमाज एकजुट होकर सड़क पर उतर गया। मावली बस स्टैंड पर सर्व समाज की सभा हुई, जिसमें संतों के सानिध्य में हनुमान चालीसा पाठ के साथ रामधुन की। धरने में चित्तौड़गढ़ सांसद व बीजेपी पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी शामिल हुए। बाद में एसडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपा गया। इधर, इस मामले में मावली एसडीएम मनसुखराम डामोर ने जमीन निरस्त करने का प्रस्ताव उदयपुर जिला कलक्टर को भेज दिया। इधर, बीजेपी पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि मदरसे को आवंटित जमीन निरस्त होगी। क्योंकि प्रदेश में सनातनी सरकार है, जो सर्वहित को देखकर चलती है। इसलिए मावली में मदरसे की जमीन आवंटन निरस्त होकर रहेगा।

Udaipur News : मावली पहुंचे चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने बताया कि सर्व समाज की मांग है कि गहलोत सरकार के कार्यकाल में यहां 4 बीघा 16 बिस्वा जमीन मदरसा को आवंटित की गई थी। सर्व समाज के लोगों ने आपत्ति जताते हुए इस जमीन आवंटन को निरस्त करने की मांग उठाई है। इसके लिए अब्दुल रहमान प्रकरण का हवाला दिया गया है। साथ ही कहा- आवंटित जमीन के आस पास हिन्दू मंदिर व श्मशान हैं। ऐसे में इस जमीन का आवंटन खारिज किया जाना चाहिए। बताया कि वर्ष 2021 में पिछली गहलोत सरकार द्वारा मावली में आराजी संख्या 5330, 1745 व आराजी संख्या 5331, 1745 के तहत 4 बीघा 16 बिस्वा जमीन मदरसे के लिए आवंटित की थी। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह जमीन जलभराव क्षेत्र में होने के कारण अब्दुल रहमान प्रकरण से प्रभावित है। इसको लेकर मावली कस्बे के साथ ही फतहनगर, सनवाड़, घासा, डबोक, पलानाकंला, खेमली से बड़ी तादाद में लोग एकत्रित हुए और मावली बस स्टैंड पर बड़ी सभा का आयोजन हुआ। लोगों के विरोध को देखते हुए मावली उपखंड अधिकारी मनसुखराम डामोर ने जमीन का आवंटन निरस्त करने की अनुशंसा करते हुए उदयपुर जिला कलक्टर को प्रस्ताव भेज दिया है।

Mavli Update : सड़क पर बैठ गए सर्व समाज के लोग, रामधुन

Mavli Update : मावली बस स्टैंड के पास सुबह 11 बजे से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। मावली कस्बे के साथ छह गांवों के लोग एकत्रित होकर सभा में तब्दील हो गया, जहां संतों का सानिध्य मिला। फिर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। फिर रामधुन भी की गई। फिर यहां से सनातन धर्म, भारत माता के जयकारों के साथ लोग धर्मसभा से रैली के रूप में रवाना हुए, जो मावली के प्रमुख मार्गो से रैली निकली, तो समूचा रास्ता जाम हो गया। यह आक्रोश रैली मुख्य बाजार होते हुए मावली उपखंड अधिकारी कार्यालय पर पहुंची, जहां पर एसडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपा गया। इस पर राठौड़ ने मदरसे की जमीन आवंटन को निरस्त करवाने के लिए नियमानुसार उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। घासा तहसील मुख्यालय के विभिन्न गांव के लोगों ने बंद को समर्थन किया और घासा का बाजार पूरी तरह से बंद रहा। कुछ जगह निजी स्कूल बंद रहे और कानून एवं शांति व्यवस्था को देखते हुए कुछ सरकारी स्कूलों में भी छुट्टी की गई। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।

CP Joshi बोले- निश्चित तौर पर निरस्त होगी मदरसे की जमीन

CP Joshi : मावली में सर्व समाज के आह्वान पर एकत्रित लोगों के बीच चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी भी पहुंचे। धरने व रैली के दौरान सीपी जोशी मीडिया से रूबरू होकर बोले कि जनभावना ही सर्वोपरि है। आज हजारों का जनसमूह इस बात के लिए आया है कि यह जमीन निरस्त हो। मैं कहना चाहता हूं कि प्रदेश में भाजपा की ​सरकार है, सनातनी सरकार है, ऐसा कोई काम नहीं होगा, जिससे आगामी दिनों में किसी भी प्रकार की कोई विपरीत स्थितियां उत्पन्न हो। जोशी ने कहा कि मदरसे के लिए जो भी जमीन पहले आवंटित हो चुकी है, उसे निरस्त करने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है और निश्चित तौर पर मदरसे की जमीन का आवंटन निरस्त होगा। यहां इस प्रकार की जमीन आवंटन की कोई आवश्यकता नहीं हैं। वे बोले कि फतहनगर में भी कई प्रकार के विषय है, जिनका भी आने वाले समय में समाधान होगा।

Udaipur Police : कानून एवं शांति व्यवस्था में तैनात रही पुलिस

Udaipur Police : मावली कस्बे में कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर वृत्त निरीक्षक रमेश कविया के नेतृत्व में भारी पुलिस जाब्ता जगह जगह पर तैनात किया गया। थाना प्रभारी कविया ने पहले ही आमजन से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और चप्पे चप्पे पर जवान तैनात किए गए। इस तहर सर्व समाज का विरोध प्रदर्शन, सभा और रैली का आयोजन सम्पन्न हो गया।