अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में राजसमंद शहर के सौ फीट पर स्थित हेल्थ प्लस फिजियोथेरेपी एंड पैन क्लिनिक पर विशेष चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न बीमारियों के उपचार व भविष्य में बचाव को लेकर परामर्श दिया गया। दिनभर में 86 लोगों को परामर्श दिया व लोगों को 50% छूट पर दवाइयां दी गई।
स्टर्लिंग हॉस्पिटल अहमदाबाद के वरिष्ट जॉइंट रिप्लेसमेंट डॉ. हिमांशु माथुर द्वारा परामर्श दिया गया। साथ ही निःशुल्क फिजियोथेरेपी डॉ यशपाल राजपुरोहित द्वारा की गई।
अहमदाबाद के डॉ. हिमांशु माथुर एवं डॉ. अनिल शर्मा ने शिविर में 86 मरीजों के शरीर के जोड़ के रोगों के लिए परामर्श दिया व मरीजों को दवाइयां 50% छूट की दर के साथ गई। डॉ. हिमांशु एक वरिष्ठ सर्जन है, जिन्होंने अभी तक हजारों मरीजों को ऑपरेशन कर फिर से चलाया है।
फिजियो डॉ. यशपाल राजपुरोहित ने बताया कि इस शिविर में मरीजों का निःशुल्क फिजियोथैरेपी परामर्श व उपचार किया गया। इसमें डॉ यशपाल राजपुरोहित, डॉ. शिखा सुराणा, डॉ. रिद्धि पगारिया, डॉ. नित्या राजपुरोहित, पवन गुर्जर एवम पार्वती रजक ने सेवाएं दी। शिविर में राजसमंद के समाजसेवी संपत लड्ढा, आशा पालीवाल, पारसमल पितलिया, जगदीश स्वर्णकार, किशन कबीरा, हरिनारायण दाबी, प्रभुलाल कोठरी, लता मादरेचा आदि मौजूद थे। शिविर श्री राम की प्रतिमा व उपरना पहना कर सम्मान गरा।
शिविर में विशेष रूप से घुटना, कूल्हा एवम अन्य शरीर ही समस्त जोड़ों के दर्द का निवारण का परामर्श एवं दवाई अहमदाबाद के डॉक्टर द्वारा दी गई।फिजियोथेरेपी चिकित्सकों द्वारा फिजियोथेरेपी परामर्श एवम इलाज किया गया।