Jaivardhan News

राजसमंद में कोरोना की दस्तक से चिकित्सा विभाग अलर्ट : सोमवार से तीन दिन वैक्सीनेशन महाअभियान शुरू

01 78 https://jaivardhannews.com/medical-department-alert-due-to-the-knock-of-corona-in-rajsamand-vaccination-campaign-started-for-three-days-from-monday/

राजस्थान में कोरोना के केस बढ़ने के बाद अब राजसमदं जिले में भी लम्बे समय बाद कोरोना ने दस्तक दी है। नाथद्वारा में डॉ. सीपी जोशी के पीए और फोटो ग्राफर के पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग में हडकंप मच गया है। वैक्सीन से वंचित लोगों के लिए सोमवार से तीन दिन तक वैक्सीनेशन महाअभियान चलेगा।

चिकित्सा विभाग एक बार फिर से जिले भर में सोमवार से तीन दिवसीय वैक्सीनेशन महाअभियान शुरू किया जा रहा है। अभियान को लेकर सीएमएचओ डाॅ. प्रकाश चंद्र शर्मा ने चिकित्सा अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली गई। सीएमएचओ ने कहा कि प्रत्येक गांव ढाणी में पहली व दूसरी डोज लगवाने से बाकी रह गए। लोगों को सूचना संबंधित वेक्सीनेटर के पास हो तथा प्रत्येक गांव ढाणी शत प्रतिशत वैक्सीनेट हो इसकी सुनिश्चित कर लेवे। महाअभियान में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही पाई जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

सीएमएचओ ने कहा कि आमेट, भीम व देवगढ़ क्षेत्र में कम वैक्सीनेशन होने से विशेष तौर पर चिकित्साधिकारी, प्रभारियों को इस महाअभियान को सफलता के लिए कहा और आशा और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ ही कोविड हेल्थ असिस्टेंट्स को पूरी रणनीति के साथ गांव, ढाणियों में जाए और शत प्रतिशत उपलब्धी हासिल करें। सीएमएचओ ने ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों में ग्रामीणों को लाभांवित करने तथा टेली-कंसलटेंसी के माध्यम से सुपर स्पेशलिटी के चिकित्सकों से परामर्श करवाने के लिए आमजन को प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया।

उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार कल्याण डॉ. ताराचंद गुप्ता ने परिवार कल्याण कार्यक्रम में प्रगति को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। वही डिप्टी सीएमएचओ डाॅ. धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने मौसमी बीमारियों मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, स्क्रबटाईफस की रोकथाम को लेकर चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए। कोविड सैंपलिंग बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में आरके अस्पताल पीएमओ डाॅ. ललित पुरोहित, देवगढ़ सीएचसी प्रभारी डाॅ. अनुराग शर्मा आदि खंड चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे।

Exit mobile version