Jaivardhan News

Corona : राजसमंद में चिकित्सा विभाग अलर्ट, अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन की उपलब्धता में जुटे

01 23 https://jaivardhannews.com/medical-department-alert-in-rajsamand-engaged-in-the-availability-of-beds-and-oxygen-in-the-hospital/

राजस्थान में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर राजसमंद में चिकित्सा विभाग सतर्क हो चुका है। डूंगपुर में तीन नए केस मिलेन पर वहां खलबली मच गई है। हमें अब पूरी सुरक्षा और सतर्कता रखने की जरूरत है। बता दें कि पिछले 76 दिन के दौरान हमारे यहां एक भी काेराेना का नया केस नहीं आया है। 26 नवंबर काे विधानसभाध्यक्ष डाॅ. सीपी जाेशी के निजी सहायक व फाेटाेग्राफर के पाॅजिटिव आने से चिंता हुई थी, लेकिन साथ ही राहत की बात यह रही कि उनके क्लाॅज काॅन्टेक्ट वाला काेई इस वायरस के चपेट नहीं आया।

अक्टूबर और नवंबर में जिले में 495 विदेशी नागरिक आए, जिनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव थी। सीएमएचओ डॉ. प्रकाश शर्मा ने बताया कि विदेशी सैलानियों पर निगरानी रखे हुए हैं। आरके अस्पताल के पीएमओ डॉ. ललित पुराेहित ने बताया कि हमारे पास 250 बेड के कोविड वार्ड तैयार हैं। आईसीयू में भी 20 बेड आरक्षित हैं। यदि तीसरी लहर जैसी स्थिति बनती है तो मेन बिल्डिंग को कोविड जोन बना दिया जाएगा। बच्चों के लिए जनाना अस्पताल में 80 बेड पहले से ही रिजर्व हैं। जिले के आरके अस्पताल, उप जिला अस्पताल नाथद्वारा व देवगढ़ अस्पताल में 6 ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट चालू हाे चुके हैं।

जिले के विभिन्न अस्पतालों में एक हजार बेड हैं। इनमें से 600 बेड कोविड रोगियों के लिए रिजर्व हैं। इनमें सामान्य 250, ऑक्सीजन के 350, आईसीयू मय वेंटिलेटर 40 और बिना वेंटिलेटर के 20 बेड हैं। ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट राजसमंद समेत जिले में 6 ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट चालू भी हो चुके हैं। ऑक्सीजन कन्संट्रेटर : इमरजेंसी के लिए जिले में 5 और 10 लीटर क्षमता वाले 1218 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर उपलब्ध हैं।

Exit mobile version