01 27 https://jaivardhannews.com/meghwal-society-will-do-intensive-plantation-at-the-cremation-ground/

राजसमंद। केलवाड़ा के श्मशान घाट पर मेघवाल समाज द्वारा सघन पौधरोपण कर आमजन को जागरुक करने की विशेष मुहिम शुरू की है। मेघवाल युवा संगठन राजसमन्द के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन मेघवाल के सानिध्य में समाज के लोगों द्वारा नीम, पीपल व अन्य प्रजाति के पौधे रोपे गए। साथ ही समाज के हर व्यक्ति को सहभागी बनाने के लिए मुहिम शुरू की गई है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को एकक पौधा लगाने की विशेष जिम्मेदारी देने का प्रयास किया जा रहा था।

श्मशान घाट में सघन पौधरोपण से न सिर्फ छाया व हरितिमा से आमजन को शांति व सुकून का अहसास होगा, बल्कि पर्यावरण प्रदूषण भी नियंत्रित होगा। लोगों कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए भी समाज के लोगों से विशेष आह्वान किया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन ने समाजजनों से कहा कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करने पर भी घातक बीमारी से आमजन स्वस्थ व सुरक्षित रह सकेगा।

इस दौरान कोषाध्यक्ष स्वरूप लाल मेघवाल, मोहन लाल मेघवाल, स्वरूप लाल मेघवाल, किशन मेघवाल, इन्दर मेघवाल, लक्ष्मण मेघवाल, कालु मेघवाल, गोरधन मेघवाल, सोहन मेघवाल, सुरेश मेघवाल, पवन मेघवाल, किशन मेघवाल, तुलसी राम, देवी लाल मेघवाल, राम लाल, हेम राज मेघवाल, मुकेश मेघवाल, सोहनी देवी, कमला देवी आदि मौजूद थे।