Kelwa https://jaivardhannews.com/member-of-parliament-fund-in-oxygen-concentrate/

राजसमंद। जिले के बारह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सांसद दीया कुमारी अनुशंषा पर सांसद मद से 19 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर की सौगात मिली है। राजसमंद, कुंभलगढ़ व नाथद्वारा क्षेत्र के अस्पतालों में कन्संट्रेटर पहुंचाने के साथ उसका विधिवत लोकार्पण भी कर दिया गया। वर्चुअल माध्यम से सांसद दीया कुमारी ने कहा कि जन समस्या का समाधान ही जनप्रतिनिधि का मुख्य दायित्व होता है और यही उनके द्वारा किया गया है। सांसद ने लोगों से अपील की है कि हर व्यक्ति कोरोना गाइडलाइन की पूर्ण रूप से पालना करें।
सांसद मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद मद से नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के देलवाड़ा सीएचसी में एक, आकोदड़ा पीएचसी एक, नेड़च पीएचसी एक, कोठारिया पीएचसी एक, शिशोदा पीएचसी एक, झालों की मदार सीएचसी एक, धनेरिया पीएचसी एक, विधानसभा कुंभलगढ़ के आमेट सीएचसी में 4, चारभुजा सीएचसी में 2, राजसमंद विधानसभा केलवा सीएचसी में दो, गिलुंड सीएचसी में 2, कुरज सीएचसी में 2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए गए। केलवा में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लोकार्पण कार्यक्रम में कर्णवीरसिंह राठौड़, महेन्द्र कोठारी, प्रकाश पालीवाल, नानालाल सिंधल, सुरेश सोनी, रमेश देवडा़, कमलेश पालीवाल, भवानी सिंधल चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुरेंद्रसिंह निठारवाल आदि मौजूद थे ।

आमेट में कुंभलगढ़ विधायक ने किया लोकार्पण
कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्रसिंह राठौड़ ने आमेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के साथ ही सांसद मद से स्वीकृत चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का लोकार्पण किया गया। इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील गांधी, रमन कंसारा, विधायक प्रवक्ता माधवसिंह पवार, प्रताप सिंह मेहता, बाबूलाल गांधी, धर्मचंद खाब्या, रामलाल कुमावत, चतरलाल डांगी, पार्षद राधेश्याम खटीक, दिनेश सरनोत, दिनेश लक्षकार, प्रकाश लोहार, देवीलाल जीनगर, शांतिलाल पालीवाल, रतनलाल टेलर, महिला मोर्चा की निर्मला शर्मा, मंजू सरनोत, किरण पगारिया, गीता सोनी आदि मौजूद थे।

देलवाड़ा में विधायक दीप्ति ने किया लोकार्पण
राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देलवाड़ा में सांसद मद से स्वीकृत ऑक्सीजन कन्सट्रेटर का लोकार्पण राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने किया। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने देलवाड़ा अस्पताल का निरीक्षण किया, जहां सीएचसी प्रभारी डॉ. जीवनप्रकाश व्यवस्थाओं से अवगत कराया। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता गणेश लाल चौहान, इकाई अध्यक्ष प्रवीण आचार्य, पूर्व उप सरपंच छोटू लाल यादव, भाजयुमो महामंत्री मुकेश कटारिया, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जितेंद्र छाजेड़, महेश दवे, शंभूलाल खटीक, अमर सिंह राठौड़ आदि मौजूद थे। इस दौरान क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दीप्ति का इकलाई पहनाकर अभिनंदन किया गया।