Jaivardhan News

खनन विभाग और पुलिस की कार्यवाही : सरकारी जमीन पर कर रहे अवैध खनन, चालक जेसीबी लेकर भागा, ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

01 https://jaivardhannews.com/mining-department-and-police-action-illegal-mining-on-government-land-driver-ran-away-with-jcb-tractor-trolley-confiscated/

सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध खनन पर पुलिस और खनन विभाग ने बड़ी कार्यवाही की। विभाग द्वारा जहां खनन हो रहा वहां पहुंचे उससे पहले माफियांओं को भनक लगने सेे एक चालक जेसीबी लेकर मौके से भाग गया। साथ ही वहां से दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया। प्रशासन की कार्यवाही से माफियांओं फरार हो गए।

राजसमदं जिले के रेलमगरा उपखंड क्षेत्र में स्थित सिंदेसर कला की पहाड़ी पर अवैध तरीके से पत्थर और मिट्टी की खुदाई कर दोहन कर रहे माफियाओं के विरुद्ध खनन विभाग और प्रशासन ने कार्रवाई कर एक जेसीबी मशीन और दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया। एक चालक जेसीबी लेकर फरार हो गया। सिंदेसर कला गांव के समीप स्थित पहाड़ी के आसपास की जमीन का सीमाज्ञान करने के लिए तहसीलदार ईश्वर लाल खटीक ने एक विशेष टीम गठित की। राजस्व अधिकारियों की टीम शुक्रवार को नायब तहसीलदार कैलाश चंद्र मीणा के नेतृत्व में सीमा ज्ञान करने के लिए पहुंची। जहां सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से जेसीबी की मदद से पहाड़ी की खुदाई कर बड़ी मात्रा में पत्थर निकालने का कार्य किया जा रहा था। राजस्व अधिकारियों ने पुलिस और खनन विभाग को सूचना दी। खनन विभाग के अधिकारी और पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे। एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में पहाड़ी से पत्थर निकाल भरे जा रहे थे और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पत्थर खाली करने के बाद पत्थर भरने के लिए जा रही थी। टीम ने एक जेसीबी और दो ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त किया।

नायब तहसीलदार मीणा ने बताया कि पहाड़ी पर दो जेसीबी की मदद से खनन कार्य किया जा रहा था। एक चालक मौके से जेसीबी लेकर फरार हो गया। टीम ने एक जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस के सुपुर्द किया। खनन विभाग नियमानुसार आगे की कार्रवाई करेगी। इस दौरान खनन विभाग के रणजीत मीणा, राकेश मीणा, भूअभिलेख निरीक्षक बजरंगसिंह, दरियावसिंह चौहान, एसआई शंकरसिंह झाला मौजूद थे।

Exit mobile version