Jaivardhan News

MLA Amritlal Meena Death : मेवाड़ के वरिष्ठ नेता व BJP विधायक अमृतलाल मीणा का हार्ट अटैक से निधन

MLA Amritlal Meena https://jaivardhannews.com/mla-amritlal-meena-death-on-heartattack/

MLA Amritlal Meena Death : राजस्थान के सलूंबर से भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा का 65 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्हें तबीयत बिगड़ने पर उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां हृदयघात के कारण उनका निधन हो गया। मीणा के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। वे लगातार तीन बार से सलूंबर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे थे और आदिवासी समुदाय में उनकी गहरी पैठ थी। मीणा के निधन पर राजनीतिक गलियारों में शोक व्यक्त किया जा रहा है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं। मीणा का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव लालपुरिया में किया जाएगा। यह निश्चित रूप से भाजपा परिवार के लिए एक बड़ी क्षति है। मीणा एक अनुभवी राजनेता थे और उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उनकी अनुपस्थिति में एक बड़ा शून्य खाली हो गया है।

MLA Amritlal Meena का राजनीतिक सफर

MLA Amritlal Meena सलूंबर जिले के लालपुरिया गांव में जन्मे अमृतलाल मीणा ने राजनीति में एक लंबा सफर तय किया। लगभग 20 साल तक सक्रिय राजनीति में रहते हुए उन्होंने विभिन्न पदों पर रहकर जनता की सेवा की। साल 2004 में उन्होंने पंचायत समिति सराड़ा के सदस्य के रूप में राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी। इसके बाद जिला परिषद उदयपुर के सदस्य और पंचायत समिति सराड़ा में प्रतिपक्ष नेता जैसे पदों को संभाला। साल 2013 में उन्होंने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा और कांग्रेस की बसंती देवी मीणा को हराकर विधायक बने। इसके बाद 2018 और 2023 में भी उन्होंने लगातार जीत हासिल की और कांग्रेस के दिग्गज नेता रघुवीर सिंह मीणा को हराकर विधानसभा पहुंचे। राज्य विधानसभा में रहते हुए उन्होंने प्राक्कलन समिति, प्रश्न एवं संदर्भ समिति, विशेषाधिकार समिति और अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति जैसे महत्वपूर्ण समितियों में सदस्य के रूप में कार्य किया। अमृतलाल मीणा का राजनीतिक सफर एक आम कार्यकर्ता से लेकर एक अनुभवी विधायक तक का रहा। उन्होंने अपने लंबे राजनीतिक जीवन में आदिवासी समुदाय के हितों के लिए लगातार काम किया। Amritlal Meena Biography

ये भी पढ़ें : Accused Arrested : फायरिंग घटना के बाद पुलिस ने 3 को अवैध पिस्टल और धारदार हथियारों के साथ किया गिरफ्तार

Introduction of Amritlal Meena : पत्नी की फर्जी मार्कशीट का मामला: अमृतलाल मीणा को जेल

Introduction of Amritlal Meena : साल 2021 में, राजस्थान के भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा को अपनी पत्नी की फर्जी मार्कशीट के मामले में जेल जाना पड़ा था। यह मामला 2015 में हुए सरपंच चुनाव से जुड़ा था, जिसमें उनकी पत्नी शांता देवी सेमारी ने चुनाव जीता था। हालांकि, विरोधी उम्मीदवार सुगना देवी ने शांता देवी के खिलाफ फर्जी मार्कशीट का आरोप लगाया। सीबीआई की जांच में यह बात सामने आई कि शांता देवी की पांचवीं कक्षा की मार्कशीट फर्जी थी और अमृतलाल मीणा ने इस मार्कशीट पर अभिभावक के रूप में हस्ताक्षर किए थे। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अमृतलाल मीणा को स्थानीय कोर्ट में सरेंडर करने का आदेश दिया था। उनकी जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्हें 10 दिन से अधिक समय तक जेल में रहना पड़ा था। यह मामला स्थानीय कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गया और अंततः अमृतलाल मीणा को दोषी पाया गया।

Salunmber MLA Amritlal Meena : राजस्थान विधानसभा में 200 विधायकों का अधूरा कोरम

Salunmber MLA Amritlal Meena : राजस्थान विधानसभा में 200 सदस्यों के होने के बावजूद, लंबे समय से यह देखा गया है कि सभी 200 विधायक एक साथ कभी भी उपस्थित नहीं रहे हैं। विभिन्न कारणों से यह संख्या हमेशा अधूरी ही रही है। कभी विधायकों के निधन के कारण, कभी इस्तीफों के कारण और कभी जेल जाने के कारण सदन में विधायकों की संख्या में कमी आई है। यह एक लगातार चल रहा संयोग रहा है जिसने राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही को प्रभावित किया है।

CM भजनलाल शर्मा ने जताया शोक

Exit mobile version