राजसमंद जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर नेगडिय़ा, मांडावाड़ा व रूपाखेड़ा टोल प्लाजा पर तत्कालीन राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी की पहल पर शुरू की गई 50 रुपए मासिक पास की सुविधा 1 जून से टोल प्लाजा द्वारा बंद कर दी गई। अब चूंकि किरण माहेश्वरी का निधन हो गया और उनकी पुत्री व राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने 50 रुपए पास की सुविधा वापस लागू करने के लिए दिल्ली में केन्द्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी से मुलाकात की। गडकरी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
विधायक एवं भाजपा की युवा नेत्री दीप्ति किरण माहेश्वरी ने राजसमंद जिले के निवासियों की पथकर छूट में आ रही समस्याओं के के बारे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर अवगत करवाया। विधायक माहेश्वरी ने बताया कि पूर्व में किरण माहेश्वरी के प्रयासों से राजसमंद जिले के निवासियों को नेगडिय़ा, मांडावड़ा एवं रूपाखेड़ा टोल नाके पर मात्र 50 रुपए प्रतिमाह निशुल्क पास सुविधा मिल रही थी। किंतु अब फास्टैग लागू होने के बाद यह सुविधा बंद हो गई है।
नेशनल हाइवे से द्वारकाधीश मंदिर तक संपर्क मार्ग निर्माण की मांग
विधायक ने केंद्रीय मंत्री गडकरी को राष्ट्रीय राजमार्ग से द्वारकाधीश मंदिर कांकरोली तक संपर्क मार्ग और एलिवेटेड रोड के लिए स्वीकृति देने का भी अनुरोध किया। इसके लिए पूर्व में वसुंधरा सरकार ने प्रस्ताव भी मंत्रालय को भिजवाए थे। द्वारकाधीश मंदिर वैष्णव संप्रदाय का एक प्रमुख तीर्थ और धार्मिक पर्यटन का बड़ा केंद्र है। मंदिर तक का पहुंच मार्ग अत्यंत संकड़ा होने के कारण मंदिर आने जाने में बड़ी असुविधा रहती है। गडकरी ने अधिकारियों से दोनों प्रस्तावों का परीक्षण करके तथ्यात्मक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।