यह जिले की सबसे बड़ी पंचायत है, जहां का बाजार और क्षेत्र की आबादी किसी शहर से कम नहीं है। ऐसे मगरा क्षेत्र के लिए भीम विधायक सुदर्शनसिंह रावत की पहल पर चिकित्सा के क्षेत्र में वर्षों बाद विशेषज्ञों की नियुक्ति हुई है और अब जल्द सर्वसुविधायुक्त अस्पताल भी बनेगा। डेढ़ करोड़ में चिकित्सालय के भवन का विस्तार होगा, जिसके निर्माण का शिलान्यास विधायक द्वारा किया गया।
समारोह में विधायक ने कहा कि विकास कार्यो में कोई कमी नहीं आएगी और चिकित्सा सेवाएं और मजबूत और बेहतर बनाएंगे। उन्होंने व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों से आह्नान किया कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर यह प्रयास करना चाहिए कि हमारा अस्पताल बेहतर हो यहां की चिकित्सा सेवाएं बेहतर अच्छी और सुदृढ कराने में आपका अपना भी योगदान हो। विधायक रावत ने पीएमओ डॉ. बुद्धिप्रकाश जैन, बीसीएमओ डॉ. समर्थ मीणा, डॉ. सुरेश मीणा आदि को बेहतर चिकित्सा प्रबन्धन के लिए सराहना की।
विधायक रावत ने कहा कि आज 12 चिकित्सक यहां कार्यरत है । जिसमें अस्थि रोग, शिशु रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, एडिशन सोनोलोजिस्ट दन्त रोग सहित कई विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं दे रहे है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में एमजीपीएस रूम बनेगा जिसमे सिलेंडर भी लग सकते है और ऑक्सीजऩ प्लांट रूम, एक एचटी रूम तथा एक डीजी सेट लगेगा। ताकि बिजली बंद होने पर भी मरीजों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस दौरान पीएमओ डॉ. बुद्धिप्रकाश जैन, बीसीएमओ डॉ. समर्थ मीणा, डॉ. सुरेश मीणा, कनिष्ठ विशेषज्ञ अस्थि रोग डॉ. सीएल नोगिया, बीडीओ रमेशचंद्र मीणा, पूर्व उप प्रधान भीकमचन्द कोठारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रभुदयाल नागर, मेल नर्स द्वितीय हितेश उदेनिया, कैलाश गोस्वामी, कुंजबिहारी, जितेन्द्र बालोटिया, राकेश जीनगर, हितेश मेहता, अशोक पोखरना, पूर्व सरपंच मोहन सिंह, मोहन सिंह, प्रवक्ता धन्ना लाल सेन आदि मौजूद थे।