Jaivardhan News

भीम में मगरा क्षेत्र की चार पंचायतों में विधायक सुदर्शन ने दी 50 करोड़ के कार्यों की सौगात

Bhim Development work edited https://jaivardhannews.com/mla-sudarshan-gave-the-gift-of-works-worth-rs-50-crore-in-four-panchayats-of-magra-area-in-bhim/

राजसमंद जिले में भीम उपखंड क्षेत्र की लाखागुड़ा, पीपलीनगर, मंडावर व कालागुमान पंचायत में विधायक सुदर्शनसिंह रावत ने 50 करोड़ के विकास कार्याे की बड़ी सौगात दी है। विधायक ने चारों पंचायतों में जाकर विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास किए, तो कई कार्यों के लोकार्पण व उद्घाटन किए। इनमें सड़क, पेयजल, खेल मैदान, चिकित्सा, शिक्षा के कई कार्य शामिल है, जिससे न सिर्फ गांवों में लोगों का आवागमन सुगम होगा, बल्कि शैक्षिक व चिकित्सकीय सुविधा भी सुलभ होगी। शैक्षिक ढ़ांचा मजबूत होने से छात्रों को आगे बढ़ने में भी मददगार सिद्ध होगा।

कार्यक्रम में विधायक रावत ने कहा कि गांव- ढाणी का समग्र विकास करने के लिए वे प्रतिबद्ध है। आप अपने क्षेत्र की जो भी समस्या हो, बताते जाए, वे उनका समाधान करते जाएंगे। रावत ने कहा कि सड़क, बिजली, पानी, स्कूल, खेल मैदान व अस्पतालों की तस्वीर भी बदली बदली नजर आ रही हैं। इसके पीछे आप सबका मुझे सम्बल मिला, तभी ये सब संभव हो पाया है। हमनें किसी भी स्तर पर आपकी पैरवी करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। आपके हक अधिकारों की लड़ाई बड़ी शिद्दत से लड़ी है और आगे भी लड़ता रहूंगा। इस दौरान मंडावर सरपंच प्यारीदेवी रावत सहित बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी मौजूद थे।

चार पंचायतों में इन कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास

Exit mobile version