Jaivardhan News

अस्पताल के निरीक्षण में जमीनी हालात देख यह बोले भीम विधायक रावत

01 8 https://jaivardhannews.com/mla-sudarshan-singh-inspected-health-centers-and-saw-medical-arrangements/

राजसमंद। भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ताल, लसानी व कुंदवा का दौरा कर चिकित्सा व्यवस्थाओं जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
विधायक रावत ने चिकित्सा अधिकारियो से बातचीत के दौरान कहा कि कोविड वैक्सीन के प्रति लोगो को जागरूक करें व चिकित्सा व्यवस्था को गंभीरता से लेवें। इस दौरान विधायक रावत ने ग्राम पंचायत ताल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणो द्वारा कोरोना वैक्सीन की मांग करने पर शीघ्र ही 18 वर्ष से 45 वर्ष कि आयु वर्ग के निवासियों को कोविशिल्ड कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए।

विधायक रावत ने कहा कि सभी का स्वस्थ रहना जरूरी है इसके लिए धन और संसाधन की कोई कमी नहीं आने देंगे। चिकित्सालय का दौरा कर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली तथा विभिन्न ग्रामो में ऑक्सीजन कंसंस्टे्रटर उपलब्ध कराए। विधायक रावत ने ग्रामीणों से कहा कि कोरोना से डरे, बीमारी से नहीं। उन्होंने कहा कि आप सभी वैक्सीन लगवाएं और जब तक कोरोना महामारी खत्म नहीं हो जाती तब तक सरकारी गाइडलाइन का पालन करें।

इस दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुनीत तिवारी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी के साथ वरिष्ठ कार्यकर्ता घनश्याम तिवारी, लालसिंह, भंवर सिंह, प्रताप सिंह, देवी सिंह, कमलेश तिवारी, पुष्कर सिंह, गिरधारी सिंह, पूर्व सरपंच चंद्रवीर सिंह, देवेंद्र सिंह तथा लसानी व कुंदवा सरपंच व कार्यकर्ता नवरत्न गांधी, अजीत सिंह, कॉलेज अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, ब्लॉक उपाध्यक्ष गड्डु गुर्जर, माधु सिंह, मोहन सिंह, राजू गुर्जर, अमर सिंह, श्रवण गुर्जर, भंवर टेलर, कुंदवा सरपंच हीरालाल, लसानी सरपंच आशु भाई मेवाड़ा आदि मौजूद थे।

Exit mobile version