कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा सरकारी कर्मचारियों को सबक सिखाने और जैसलमेर बाड़मेर ट्रांसफर करने वाले बयान पर कांग्रेस नेता ने पलटवार किया है। आमेट नगर पालिका चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा ने विधायक राठौड़ पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की ओर से किए जा रहे विकास कार्य को विधायक राठौड़ हजम नहीं पा रहे हैं। ऐसे में वह अपनी नाकामी छुपाने के लिए सरकारी अधिकारियों को निशाना बना रहे हैं।
चेयरमैन मेवाड़ा ने कहा कि डीएमएफटी फंड से जिले भर में विकास किए जा रहे हैं, लेकिन विधायक राठौड़ को जिले का विकास सहन नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि राठौड़ पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। ऐसे में उन्हें आगामी चुनाव में अपनी जमीन खिसकती नजर आ रही है। इस वजह से वो सरकारी कर्मचारियों को निशाना बना रहे हैं।
बता दें कि भाजपा से विजयी कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्रसिंह ने सोमवार को नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में सरकारी अधिकारियों की गर्मी वाले जिलों में तबादला करने की धमकी दी थी। इसके बाद जिले में राजनीति पारा गर्म होने लग गया है।