Jaivardhan News

Mnarega में हेराफेरी, मेट मस्टररोल नहीं देते, श्रमिकाें की भरते फर्जी हाजरी, सरपंच ने लगाए आरोप

mnarega https://jaivardhannews.com/mnarega-mate-does-not-give-muster-roll-fills-fake-attendance/

मनरेगा में अनियमिताओं के आरोपों को लेकर शुक्रवार को सरपंच ने गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें कि Rajsamand के भीम उपखंड क्षेत्र की अजीतगढ़ ग्राम पंचायत के सरपंच सोहनी देवी, पूर्व सरपंच अमरसिंह के सान्निध्य में ग्रामवासियों ने पंचायत समिति भीम के विकास अधिकारी पुखराज सरेल को ज्ञापन सौंपकर जांच करवाने की मांग की।

ज्ञापन में बताया कि mnarega योजना अंतर्गत मेटों की ओर से कार्यस्थल पर श्रमिकों से कार्य नहीं करवाया जाता और मजदूरों की हाजरी फर्जी भरते हैं। पंचायत प्रशासन के कर्मचारियों, अधिकारियों की ओर से निरीक्षण के दौरान मेट ने मस्टरोल उपलब्ध नहीं करवाते हैं। पूर्व सरपंच ने बताया कि सरपंच एवं ग्राम पंचायत के अधिकारों का हनन एवं शोषण किया जा रहा है। ग्राम विकास अधिकारी देवेंद्र तंवर ने आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में Mnrega yojna अंतर्गत संचालित narega कार्य स्थल मांगी देवी के खेत के पास नाडी निर्माण एवं भूरी मदन के पास नाडी निर्माण आदि साइडों के निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाई गई, जिस पर मेट को पाबंद करते हुए सभी श्रमिकों से टास्क अनुरूप कार्य करवाने एवं सही उपस्थिति भरने को लेकर निर्देश दिए हैं। इस पर बीडीओ सरेल ने तकनीकी टीम गठित कर जांच करवाने के लिए आश्वस्त किया।

Exit mobile version