01 72 https://jaivardhannews.com/monsoon-entry-in-rajasthan/

राजस्थान में गर्मी से जूझ रहे लोगों के एक अच्छी खबर है। खूशियों का मानसून शुक्रवार को झालावाड़ और उदयपुर के रास्ते से राजस्थान में दस्तक दे चुका है। दोनों ही जिलों में मानसून के आने से हल्की बारिश हुई। पिछले साल मानसून 24 जून को राजस्थान में प्रवेश किया और इस साल मौसम विभाग 24 जून के आस-पास आने की संभावना जता रहा था।

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में दक्षिण राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर और चित्तौड़ जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है। हालांकि, प्री मानसून का पश्चिमी राजस्थान में शुक्रवार को अच्छा असर देखने को मिला। बाड़मेर, पाली, बीकानेर, चूरू में बारिश हुई है। बाड़मेर में तेज बारिश से पूरे शहर में लबालब पानी भर गया। यहां 40 एमएम बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा। बीकानेर, चूरू में शाम के समय बूंदाबांदी हुई। नागौर के परबतसर में भी बारिश हुई। कई जिलों में बादल छाए पर बारिश का इंतजार रहा। जयपुर में भी दिन भर धूप और छांव की स्थिति बनीए लेकिन देर शाम यहां भी हल्की बौछारे पड़ी।

मानसून के आने के बाद प्रतापगढ़ जिले में बारिश का दौर शुरू हो गया। चित्तौडग़ढ़ के निंबाहेड़ा और डूंगला क्षेत्र में भी अच्छी बारिश हुई। उधर प्री-मानसून से जयपुर, बीकानेर की ओर आने वाले मार्ग पर करीब 100 किलोमीटर तक मौसम सुहाना रहा। रिमझिम बारिश ने रेत के धोरों को नहला दिया। इन दिनों में यह रेत में पैर तक नहीं रख सकते क्योंकि 45 डिग्री सेल्सियस तापमान में रेगिस्तान आगे की तरह जलने लगता है। इसके विपरीत इस बार यहां पारा दिन में 35 डिग्री के आसपास ही डोल रहा था।

मानसून की उत्तरी सीमा उदयपुर एवं झालावाड़ जिलों से गुजर रही है। अगले 24 घंटे में दक्षिण.पश्चिमी मानसून के दक्षिण राजस्थान के कुछ हिस्सों में आगे बढऩे की अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं। उधर, प्री मानसून की बारिश ने पश्चिमी व पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मानसून की रिहर्सल करा दी है।

मानसून आगमन के साथ प्रदेश में बादलों ने डाला डेरा
प्रदेश में मानसून के प्रवेश के साथ ही बादलों ने भी डेरा डालना शुरू कर दिया। शुक्रवार देर शाम उदयपुर, जयपुर, अजमेर, जोधपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कई जिलों में देर शाम काले घने बादल छाए रहे। जयपुर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। वहीं उदयपुर, डूंगरपुर जिलों के ग्रामीण इलाकों में देर शाम हल्की बारिश दर्ज हुई।

जल्द पूरे राजस्थान को कवर करेगा मानसून
मौसम विभाग जयपुर के कार्यकारी निदेशक हिमांशु शर्मा ने बताया कि मानसून राजस्थान में प्रवेश कर चुका है। प्रदेशभर के विभिन्न मौसम केंद्रों से शनिवार सुबह आनी वाली रिपोर्ट से तय होगा कि मानसून का आगे का रुख क्या रहेगाघ् किन जिलों में मानसून बरस सकता है और कहां मूसलाधार या फिर रिमझिम होगीए लेकिन इस बार अच्छा रहेगा। दक्षिणी राजस्थान में जल्द छाने की संभावना है। अभी इतना स्पष्ट है कि राजस्थान की सीमा में मानसून ने प्रवेश कर लिया है।

इस बार मानसून की गति अच्छी
इस बार मानसून की गति अच्छी रह सकती है, क्योंकि हवा का दबाव अनुकूल बना हुआ है। शुक्रवार से शुरू हुआ मानसून अगले 10 दिन तक झमाझम बरसने के लिए आतुर है। मानसून पश्चिमी राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है। ये पहले पूर्वी राजस्थान के जिलों को भिगोने के बाद आगे बढ़ते हुए पश्चिमी राजस्थान में आएगा। यह बात अलग है कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेरए जोधपुर संभाग में पहले से बारिश अच्छी हो चुकी है।