Jaivardhan News

राजस्थान में मानसून ने दे दी दस्तक, मगर अगले सात दिन तक हवा पर निर्भर है बारिश

01 117 https://jaivardhannews.com/monsoon-weakened-day-temperature-increased/

राजस्थान के कुछ जिलो में मानसून ने दस्तर दी लेकिन अब पिछले चार पांच दिनों से मौसम शुस्क हो चुका है और गर्मी और उसम से लोग बेहाल है। राजस्थान में उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, बांसवाड़ा, माउंटआबू सहित आस-पास के जिलों में मानसून ने दस्तक दी है लेकिन अब मानसून कमजोर हो चुका है। पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी से लोग परेशान है। मानसून के बरसने में करीब एक सप्ताह से ज्यादा की देरी होने की पूरी संभावना है।

इस बीच बारिश नहीं होने से प्रदेश में गर्मी का तापमान दो से तीन डिग्री तक बढ़ गया है। इस बीच प्रदेश की राजधानी जयपुर में तापमान 40 डिग्री रहा। दोपहर में तेज गर्मी और इस बीच शाम को आसमान में काले बादल छाए। तेज आंधी के साथ शहर के कई हिस्सों में बारिश शुरु हो गई। इससे शहरवासियों को राहत मिल सकी।

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान पश्चिम राजस्थान में श्रीगंगानगर का तापमान सबसे ज्यादा 44.2 डिग्री रहा। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में अलवर सबसे गर्म रहा। यहां 42.3 डिग्री तापमान रहा। वहीं, प्रदेश की राजधानी जयपुर में तापमान तीन डिग्री बढ़ा। यहां पारा 40 डिग्री को छू गया।

प्रदेश में मौसम विभाग के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि गुरुवार को बीकानेर संभाग के गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू व बीकानेर जिलों में बादल गरजने के साथ कहीं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तेज धूलभरी आंधी व हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, पूर्वी राजस्थान में आगामी दो दिन जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा व उदयपुर संभाग में भी मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान की करें तो इस इलाके में 26 जून से बारिश में कमी आएगी और तेज हवाएं या धूल भरी आंधी चलने की संभावना बनी रहेगी। इसी तरह, पूर्वी राजस्थान में भी भरतपुर संभाग को छोड़कर ज्यादातर भागों में 26 जून से अगले चार.पांच दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इससे पहले पिछले 24 घंटे में पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में कहीं.कहीं पर बादल गरजने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा 60.0 मिमी बारिश चित्तौडग़ढ़ जिले के बेगूं में दर्ज हुई।

Exit mobile version