अलवर जिले के अलावड़ा के पास मादलकला गांव में तीन माह पहले जिस 22 साल की महिला की मौत हो गई थी। उसका शव शनिवार को फिर कब्र से निकाला गया। इसके बाद पोस्टमार्टम कराया है। महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है। मां की मौत के समय 6 महीने की बेटी अब 9 माह की हो चुकी है। जिसने अपनी मां को मरते देखा और मौत के बाद अब कब्र से निकलाते भी। मां के बिना गुजारे तीन माह की पीड़ा को कोई अहसास भी नहीं कर सकता।
मिसकीनी (22) पुत्री अली मोहम्मद निवासी कोट थाना मंडावर जिला दौसा की 21 मार्च 2021 को मौत हुई थी। मृतका के पिता ने बेटी को जहर देकर मारने के आरोप लगाते हुए रामगढ़ थाना में मामला दर्ज कराया है। मृतका की शादी 15 जून 2019 को साबिर पुत्र महबूबा निवासी मांदला कला के साथ हुई थी। मृतका की एक लड़की है जो पिता के घर पर ही है।
मृतका के भाई का आरोप
मृतका के भाई मुनिवर ने बताया कि मेरी बहन को ससुराल वाले पहले तो दहेज के लिए खूबर परेशान किया। फिर मारपीट करते रहते थे। बाद में उसकी हत्या कर दी। अब कोर्ट इस्तगासे के जरिए मुकदमा दर्ज कराया है।