सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे मां-बेटे को चंद मिनटों में मौत हो गई। कार की टक्कर इतनी तेज थी कि मां-बेटे उछल कर 50 फीट खाई में जा गिरे। इससे दोनों की मौके पर ही माैत हो गई। कार चालक ने भागे का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
राजसमंद जिले के दिवेर थाना इलाके में छापली बस स्टैंड हाईवे पर रविवार दोपहर तेज रफ्तार कार ने रोड किनारे खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे मां-बेटे को टक्कर मार दी। टक्कर से मां-बेटे 50 फीट नीचे खाई में जा गिरे। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शवों को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है।
थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि हादसे में बागना निवासी नर्मदा (25) पत्नी गोपीलाल भील और उसके 5 साल के बेटे पिंटू की मौत हो गई। गोपीलाल भील गुजरात में काम करता है। नर्मदा अपने बेटे के साथ किसी काम से छापली आई थी। दोपहर करीब ढाई बजे वापस लौटने के लिए हाईवे पर छापली बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने मां-बेटे को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि मां-बेटे उछलकर 50 फीट नीचे खाई में जा गिरे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर ने भागने की कोशिश की। लोगों ने ड्राइवर और कार को पकड़ लिया। पुलिस ने लोगों की मदद से दोनों शव खाई से बाहर निकाले। पोस्टमार्टम के लिए शवों को देवगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने कार को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में लिया है।