Jaivardhan News

Rajsamand : ‘फन विथ फ़ूड’ में बच्चों और माताओं ने मिलकर बनायें चटपटे व्यंजन

School https://jaivardhannews.com/mothers-day-celebrated-in-smart-study-school/

Rajsamand : स्मार्ट स्टडी इंटरनेशनल स्कूल में मदर्स डे एक्टिविटी के अंतर्गत “फन विथ फ़ूड” का आयोजन किया गया। संस्था के उपप्रधानाचार्य बेनी पी जे ने जानकारी देते हुए बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य बच्च्चों को व्यंजनों को प्रस्तुत करने की कला सिखाना, टीम भावना का विकास करना, स्वस्थ भोजन की आदत का विकास करना, अपनी रचनात्मकता के साथ नए-नए व्यंजन बनाना रहा इसके तहत “फ्लेम्लेस कूकिंग” की अवधारणा पर आधारित इस गतिविधि का आयोजन कक्षा नर्सरी से लेकर बारहवीं के छात्र-छात्राओं एवं उनकी माताओं के लिए किया गया जिसमें बच्चों और उनके साथ माताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर तरह-तरह के व्यंजन बनाकर अपनी पाककला का प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें : Smart Study International School : स्कूलिंग के साथ IIT, JEE, NEET, CA तैयारी फ्री, Coach of every sport

बच्चों और माताओं ने मिलकर ब्रेड दही बड़ा, चाइनीज़ भेल, चटपटा चाट कुकुम्बर, सत्तू छाछ, चोको रोल्स, पानीपुड़ी, कुल्हड़ भेल, लेमनेड जूस, बिस्किट सैंडविच, दाल पकवान, ओरियो बिस्किट केक, कॉर्न चार्ट, केसर मलाई, मसाला पिज़्ज़ा, कोकोनट फ्रूटी, मसाला चाट भेल आदि अनेक चटपटे और स्वादिष्ट व्यंजनों को बनाकर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। एक्टिविटी के अंत में विजेताओं की घोषणा की गई जिसके तहत प्रथम ग्रुप में निया सोनी और जियाना जैन ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया, त्रिक्षिका और रूद्र लड्ढा ने द्वितीय और भव्यम पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं द्वितीय ग्रुप में रूद्र काबरा और प्रिशा चोरड़िया ने संयुक्त रूप से पहला, आरोही त्यागी ने दूसरा और तनय खंडेलवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ओर तृतीय ग्रुप में लक्ष्य एवं लब्धि जैन ने प्रथम, भूमि जैन ने द्वितीय तथा डॉली जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसके साथ ही अंतिम चतुर्थ ग्रुप में रजनी माहेश्वरी एवं रचना माहेश्वरी ने संयुक्त रूप से पहला, किनिषा कोठारी ने दूसरा तथा वरुण भाटिया ने तीसरा स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

निर्णायकों ने कक्षाओं में जाकर देखा व्यंजन

निर्णायकों में अल्पना सोनी, निखिल शर्मा, जितेन्द्र पालीवाल, शिप्रा खंडेलवाल, विमला ओझा, सिद्धि कौशल ने सभी कक्षाओं ने जाकर बच्चों के व्यंजनों को चखा ओर परखा, संस्था के निदेशक मनोहर भाटिया, तिलकेश भाटिया और निर्मल जैन ने बच्चों और माताओं के इस सम्मिलित प्रयास को उनके भावात्मक विकास में अग्रणी कदम बताया, अंत में प्रधानाचार्य राजीव सक्सेना ने विजेताओं को पुरस्कृत कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी कार्यक्रम का संयोजन वैशाली अवस्थी ने किया।

Exit mobile version