Jaivardhan News

सांसद दीया ने की पीएम मोदी से मुलाक़ात, केंद्र सरकार के बेहतर कोरोना प्रबंधन के लिए जताया आभार

01 158 https://jaivardhannews.com/mp-diya-met-pm-modi-thanked-the-central-government-for-better-corona-management/

राजसमंद। सांसद दीयाकुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करते हुए कोरोनाकाल के दौरान केंद्र सरकार द्वारा किये गए बेहतरीन उपायों और केवड़िया गुजरात में बन रहे पूर्व राज परिवारों के म्यूजियम में सदस्य के तौर पर उन्हें नामित करने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया। सांसद दिया ने पीएम मोदी से कहा कि केंद्र सरकार के शानदार प्रबंधन के कारण ही आम लोगों का जीवन सुरक्षित हो पाया है।

कोरोना के बाद शुरू हुए संसद के मानसून सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंची सांसद दीयाकुमारी ने पीएम मोदी से कहा कि आपसे मिलना मेरे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है। उनके व्यक्तित्व और उनके विचारों को सुनकर एक नई प्रेरणा के साथ जन सेवा में जूटने का मार्गदर्शन मिला है। इस दौरान सांसद दीया ने प्रधानमंत्री को सेवा ही संगठन के तहत किए गए कार्यों की पुस्तिका भी भेंट की।

मुलाकात के दौरान संसदीय क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि मावली-मारवाड़ ब्रॉडगेज नहीं होने की वजह से पूरा क्षेत्र पिछड़ रहा है जबकि यात्री भार और मालभाड़े की कोई कमी नहीं है एवं सामरिक दृष्टि से भी यह यह लाइन अति महत्वपूर्ण है। मावली मारवाड़ आमान परिवर्तन की कार्यवाही को दो फेज में करवाने का आग्रह करते हुए देवगढ़ से बर सर्वे को गति प्रदान करने एवं बर-बिलाड़ा तथा पुष्कर-मेड़ता नई रेलवे लाइन पर अपनी बात रखी।

सांसद दीयाकुमारी ने प्रताप सर्किट पर अपने विचार रखते हुए कहा कि महाराणा प्रताप पूरे राष्ट्र की धरोहर है, ऐसे में उनकी जन्म स्थली और कर्म स्थली को सम्बंधित करते हुए प्रताप सर्किट योजना का शुभारंभ किया जाना चाहिए। इस सर्किट से राष्ट्र के युवाओं को महाराणा प्रताप के स्वाभिमान और राष्ट्र भक्ति को जानने एवं समझने का अवसर मिलेगा, वहीं पर्यटन और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।

Exit mobile version