Jaivardhan News

शाम की अनबन से रातभर तकरार, सुबह पति ने पत्नी का घोंट दिया गला

घर की मामूली सी बात को लेकर पति व पत्नी में शाम को शुरू हुई अनबन से रातभर तकरार चलती रही। सुबह उठने फिर तनातनी हो गई तो पति ने आवेश में आकर पत्नी का गला दबाकर उसकी हत्या कर डाली। इस घटना से हर कोई सिहर गया, मगर हत्या के बाद भी उस युवक के कोई सिकन नहीं थी।
यह घटना जिसने भी सुनी और देखी, उसकी रूह कांप उठी। घटना है राजसमंद जिले के आमेट थानान्तर्गत लीकी गांव में शंभूनाथ (35) पुत्र नेनानाथ के घर की। शंभूनाथ ने दो शादियां कर रखी है। पहली शादी 12 से 15 वर्ष पहले की, जिससे 4 बच्चे भी है, जबकि दूसरी शादी 4 वर्ष पहले की। उसके बाद दूसरी पत्नी के कोई बच्चे नहीं है। हालांकि दोनों पत्नियों के साथ उसका परिवार हंसी खुशी रह रहा था। रविवार शाम को घर की किसी बात को लेकर पहली पत्नी मेथीदेवी से शंभूनाथ के बीच अनबन हो गई और अंधेरा ढलने के साथ ही तनातनी बढ़ती ही गई। देर रात तक एक दूसरे को कोसते रहे और कई अनर्गल आरोप- प्रत्यारोप लगाते रहे। तीखी नोंकझोंक व तकरार के बीच देर रात सो गए, मगर अल सुबह जैसे ही उठे, तो शंभूनाथ व मेथीदेवी में तीखी तकरार के बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई। तभी शंभूनाथ ने आवेश में आकर पत्नी मेथीदेवी का गला दबाकर उसकी हत्या ही कर डाली। घटना के बाद मेथीदेवी की आवाज हमेशा हमेशा के लिए थमी गई, मगर घटना के बाद ऐसा सन्नाटा पसर गया कि चौतरफा अनहोनी की सिहरन उठ गई। तभी शंभूनाथ के बेटे ने घटना की जानकारी उसके चाचा को दी, तो हर कोई अवाक रह गया।
डीएसपी पहुंचे घटना स्थल
लीकी गांव में महिला की हत्या की सूचना पर आमेट थाना प्रभारी दलपतसिंह मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंच गए, मगर तब तक आरोपी शंभूनाथ घर नहीं था। उसके बाद कुंभलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक नरपतसिंह भी मौके पर पहुंच गए और घटना स्थल का जायजा लेने के बाद शव को आमेट अस्पताल पहुंचाया, जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
किस बात पर हुआ था झगड़ा
पति व पत्नी में झगड़ा किस बात से शुरू हुआ, यह तो स्पष्ट नहीं हो पाया, मगर अनबन के बाद तनातनी व तीखी तकरार में दोनों एक दूसरे पर व्यक्तिगत आरोप- प्रत्यारोप लगाने लग गए। इससे दोनों में नफरत बढ़ती गई और झगड़े से घुस्सा अनियंत्रित हो गया। इसी वजह से आवेश में आकर शंभूनाथ ने पत्नी की हत्या कर डाली।

Exit mobile version