Suicide rajsamand 05 https://jaivardhannews.com/murder-before-suicide-wife-murder-or-suicide/

Murder before suicide : कर्ज व ब्याज के चलते एक किराणा व्यापारी इतना परेशान हो गया कि उसने पत्नी की गला दबा हत्या करने के बाद खुद ने फंदे पर लटक आत्महत्या कर डाली। एक कर्ज चुकाने के चक्कर में दूसरा कर्ज लेता रहा और ब्याज के बोझ तले लगातार दबता गया। इस कारण पत्नी की गला दबाकर हत्या कर खुद फंदे पर लटक गया। साथ ही व्यापारी ने दो वीडियो बनाकर पत्नी की हत्या के बाद खुद के आत्महत्या करने की पूरी कहानी बयां की और लिखा कि भूखे सो जाना, मगर कर्ज कोई मत लेना, वरना मेरी तरह आपको भी मरना ही पड़ेगा। बैंक, सोसायटी के साथ कुछ लोगों से मोटे ब्याज पर कर्ज ले रखा था, जो लगातार दबाव बना रहे थे। इससे आहत व्यापारी ने खुद सुसाइड करने से पहले पत्नी को भी मार डाला। इस घटना के बाद शहर के व्यापारियों के साथ हर कोई हैरान रह गया। फिलहाल Kankroli Police द्वारा प्रकरण दर्ज करते हुए सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है।

Rajsamand Police : पुलिस उप अधीक्षक विवेक सिंह राव ने बताया कि नया बाजार, कांकरोली राजसमंद निवासी जसवंत (48) पुत्र लक्ष्मण मेराणिया (साहू) ने पहले उसकी पत्नी मीरा देवी (45) का गला दबाकर उसकी हत्या की। फिर खुद अपने ही घर पर फंदे से लटक गया। इससे पहले जसवंत ने पत्नी की हत्या कर खुद के सुसाइड करने की वजह बताई, जिसका करीब 7 मिनट का वीडियो भी जारी किया। साथ ही सोशल मीडिया पर कर्ज की वजह से दुनिया छोड़ चले जाने के मैसेज भी वायरल किए। सूचना पर कांकरोली थाना प्रभारी हनवंतसिंह सोढा पहुंचे। फिर डीएसपी विवेक सिंह राव भी पहुंच गए। घटना स्थल का मुआयना करने के बाद क्षेत्रीय लोगों की मदद से शव को फंदे से नीचे उतरवाया। उसके बाद दोनों के शव राजसमंद के आरके जिला चिकित्सालय में रखवा दिए। पुलिस ने पत्नी की हत्या कर पति के आत्महत्या करने का प्रकरण दर्ज कर लिया गया। साथ ही पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो व मैसेज को भी संकलित कर लिया है।

Suicide : कर्ज के चलते दुकान में सामान नहीं, दुकानदारी हो गई ठप्प

जसवंत साहू ने वीडियो जारी कर बताया कि सोसायटी, बैंक व कुछ लोगों से लाखों रुपए उधार ले रखे थे, जिनका ब्याज भी नहीं चुका पा रहा था। इस कारण ब्याज पर ब्याज और मूल ऋण भी लगातार बढ़ता गया, जिसकी वजह से वह काफी परेशान हो चुका था। व्यापारी ने वीडियाे में बताया कि मैंने कई लोगों से कर्ज ले रखा था, जिसके बारे में उसके परिवार में पिताजी या भाई को कोई पता नहीं है और वह ऋण का अकूत ब्याज दे चुका है। साथ ही आमजन को यह संदेश भी दिया कि कोई भी व्यक्ति कर्ज मत लेना, चाहे भूखे सोना पड़े, वरना भविष्य में कर्ज लेने वाले को मेरी तरह मरना पड़ेगा।

Suicide rajsamand 04 https://jaivardhannews.com/murder-before-suicide-wife-murder-or-suicide/

Crime news : बेटी की कर दी शादी, उसके जेवर भी गिरवी

जसवंत की बेटी अनमोल की राजसमंद शहर के जलचक्की पर शादी करवा दी गई। फिलहाल जसवंत के बेटा नहीं है। वह किराणा दुकान से गुजर बसर कर रहा था, मगर आर्थिक तंगी के चलते वह काफी परेशान हो गया। बेटी की शादी के बाद उसके जेवर भी गिरवी रखकर पैसा ले आया। उसके बाद वह बैंक से और लोन लेने का प्रयास कर रहा था, मगर बैंक से पहले तो लोन का आश्वासन दिया, मगर बाद में एनवक्त पर इनकार कर दिया। इस कारण लोगों का कर्ज चुका पाने में असमर्थ होने पर उसने आत्महत्या कर ली।

Murder or Suicide : 30 लाख का लोन न होने से घबराया, फिर सुसाइड

वीडियो में बताया कि कर्ज बढ़ने की वजह से उसने प्राइवेट कंपनी से कर्ज लेने के लिए आवेदन किया, जहां से आवेदन शुल्क जमा करवा दिया और पिछले शनिवार तक लोन राशि जारी होने वाली थी, मगर किसी कारण से लोन की फाइल निरस्त हो गई। इस कारण कुछ लोगों से एक लाख 50 हजार, दस हजार रुपए जो उधार ले रखे थे, उन्हें वह कैसे चुकाए और उसके मां- बाप की बदनामी होगी। रोज घर पर उधार मांगने वाले आएंगे, जिसकी वजह से उसने सुसाइड करने का निर्णय लिया।

Kankroli के एक व्यक्ति को बताया नीचे, जिसने उसे किया बर्बाद

जसवंत ने वीडियो में एक व्यक्ति को नीच बताते हुए कहा कि वह उसे बर्बाद करना चाहता था और वह बर्बाद हो गया। उसी ने ही उसकी रेपोटेशन डाउन की, जिसकी वजह से कोई भी व्यापारी उसे उधार रुपए देते हैं, तो किराणा का माल भी उधार उसे कोई नहीं दे रहा था। इसी वजह से वह ज्यादा परेशान हो गया।