Jaivardhan News

Video… अकेली महिला व वृद्ध को लूट के शातिर दो बदमाश गिरफ्तार, 7 वारदातों का हुआ खुलासा

अकेली महिला, वृद्ध व्यक्ति या युवक मिलने पर रास्ता पूछने के बहाने पास में जाकर दबोच कर नकदी, टॉप्स, चैन, मंगलसूत्र या जेवर लूट ले जाने वाले दो बदमाशों को कांकरोली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। भगवान्दा कला में में 23 दिसंबर को एक वृद्ध के साथ हुई लूट की वारदात के मामले में पुलिस ने संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो वारदात का खुलासा हो गया। साथ ही पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ में ही राजसमंद व भीलवाड़ा जिले में लूट की 7 वारदातें करना कबूल किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि बागड़ोला, भगवान्दा कलां निवासी 68 वर्षीय भोलीराम पुत्र हेमाजी सालवी ने 23 दिसंबर को कांकरोली पुलिस थाने में रिपोर्ट दी थी। बताया था कि वह पशु लेकर घर से खेत पर जा रहा था, तभी बाइक सवार दो युवक रास्ता पूछने के बहाने पास में आए और उसे नीचे गिरा कर कान से सोने की मुरकियां और गले से रामनामी लूट कर बदमाश फरार हो गए। कान से मुरकियां छीनी, जिससे कान टूटने से लहूलुहान हो गया। साथ ही उसके चार पांच दिन बाद ही भाणा गांव में भी एक अन्य महिला के साथ भी ऐसी ही वारदात हुई। एएसपी शिवलाल बैरवा के मार्गदर्शन व राजसमंद पुलिस उप अधीक्षक बेनीप्रसाद मीणा के सुपरविजन में विशेष पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने क्षेत्र में सक्रिय बदमाशों को सूचीबद्ध करते हुए उनकी तलाश की। साथ ही क्षेत्रीय लोगों से भी गहन पूछताछ की गई। साथ ही पुराने चोरी व लूट के मामले में वांछित बदमाशों से भी पूछताछ की गई। पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे का रिकॉर्ड भी खंगाला गया। इस तरह पुलिस की जांच में खंडेल, कुंवारिया निवासी 25 वर्षीय रतन पुत्र हरजी बागरिया और गाडरीयावास, कुंवारिया निवासी 21 वर्षीय जितेंद्र पुत्र अंबालाल बागरिया को संदिग्ध गतिविधि पर पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की गई, तो दोनों ही आरोपियों ने बागड़ोला, भगवान्दा कला निवासी भोलीराम सालवी के साथ 23 दिसंबर को लूट की वारदात करना कबूल कर लिया। साथ ही पुलिस ने जब सख्ती बरती तो कांकरोली, आमेट, भीलवाड़ा क्षेत्र में कुल 6 लूट की वारदातें अंजाम देना कबूल कर लिया।

photo1676904828 https://jaivardhannews.com/murki-robbery-accused-arrested-in-rajsamand/

यह है वारदातों का तरीका

गिरफ्तार रतन बागरिया व जितेंद्र बागरिया के लूट की वारदात को अंजाम देने का तरीका लगभग एक जैसा है। दोनो बदमाश बाइक पर घूमते रहते हें और कोई अकेली महिला या वृद्ध दिखाई देता है, तो रास्ता पूछने के बहाने उसके पास जाते हैं और सीधे उसे दबोच कर उसके पहने नाक, कान व गले में पहने जेवर लूटकर फरार हो जाते हैं। कान व नाक फाड़ने से भी नहीं हिचकते हैं। फिर इससे बदमाश आरोपी शराब पीकर शौक मौज करते हैं।

लूट की ये वारदातें की कबूल

बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम

दोनों बदमाशों को लंबा अपराधिक रिकॉर्ड

लूट की वारदात में गिरफ्तार रतन बागरिया और जितेंद्र बागरिया के खिलाफ कुंवारिया पुलिस थाने सहित कई पुलिस थानों में चोरी, नकबजनी, लूट की वारदातें पहले से दर्ज हैं। कई मामलों में गिरफ्तार भी हो चुका है, मगर आरोपी अपराधिक वारदातें करना कम नहीं किया। इस पर पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ की जा रही है और पुलिस को अन्य मामलों में भी शामिल होने की आशंका है। इसको लेकर पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version