Jaivardhan News

My Office Clean Office : नए जिला कलक्टर ने उठाई तगारी, एडीएम- सीईओ ने लगाए झाडू, पोंछे

My Office Clean Office : राजसमंद में नए जिला कलक्टर की कमान संभालते ही बालमुकुंद असावा ने रूटीन ढर्रे पर चल रहे तमाम विभागीय अफसर व कार्मिकों में खलबली मचा दी। अक्सर साप्ताहक अवकाश में घर पर सुस्ताने वाले अफसर, कार्मिक शनिवार को झाडू, तगारी, पोंछा थामे दिखाई दिए। कलक्टर असावा खुद कार्मिकों के साथ तगारी उठाई, झाडू चलाया, बल्कि कलेक्ट्रेट के साथ ही जिला परिषद, वन विभाग, कृषि विभाग, पंचायत समिति व समस्त सरकारी कार्यालयों में साफ सफाई करते दिखाई दिए।

IAS Balmukund Asawa : जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने ज्वाइनिंग के साथ ही साफ सफाई को लेकर माय ऑफिस, क्लीन ऑफिस साप्ताहिक अभियान का प्लान तैयार किया। फिर सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाकर शनिवार को सभी सरकारी दफ्तर खोलकर खुद अपने अपने दफ्तरों में सफाई करने के निर्देश दिए। इसके तहत कलक्टर असावा भी अल सुबह दफ्तर पहुंच गए और कलेक्ट्री के कार्मिकों के साथ साफ सफाई में जुट गए। कलेक्ट्री में फाइलों को व्यवस्थित किया। साथ ही कलेक्ट्री के बाहर उद्यान में इधर उधर व्याप्त गदंगी को साफ करने के लिए झाडू चलाना शुरू किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, उपखंड अधिकारी ब्रजेश गुप्ता भी कार्मिकों के साथ हाथ बंटाते दिखाई दिए। नगरपरिषद आयुक्त ब्रजेश राय, अधीक्षण अभियंता तरूण बायती भी पहुंच गए, जिन्होंने कलक्टर के साथ फावड़े से कचरे को तगारी में भरकर कचरा संग्रह वाहनों में भरा। उधर, जिला परिषद कार्यालय में सीईओ ब्रजमोहन बैरवा ने अपने कक्ष की सफाई खुद की, जहां सभी ड्राॅ में फाइलें व्यवस्थित की और उसके बाद स्वयं की टेबल, मैज पर पोंछा भी खुद ने ही घुमाया। साथ ही जिला परिषद के अन्य अधिकारी व कार्मिकों को अपने अपने कक्ष की साफ सफाई की। साथ ही शौचालय के साथ पूरे दफ्तर में पानी डालकर पोंछे लगाए गए। पंचायत समिति कार्यालय राजसमंद, नगरपरिषद कार्यालय, कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग में भी साफ सफाई का नजारा ऐसा ही देखा गया।

DM Rajsamand 02 https://jaivardhannews.com/my-office-clean-office-in-new-collector-action/

सीईओ बैरवा व बीडीओ ने भी झाडू घुमा, फेरा पोंछा

कलक्टर बालमुकुंद असावा की माय ऑफिस, क्लीन ऑफिस मुहिम के तहत जिला परिषद कार्यालय में सीईओ ब्रजमोहन बैरवा ने खुद झाडू निकाला। फिर दफ्तर में सभी फाइलें व्यवस्थित की और टेबल पर कपड़ा भी खुद घूमाया। इसी तरह पंचायत समिति राजसमंद में बीडीओ महेश गर्ग ने भी कार्मिकों के साथ साफ सफाई की। साथ ही कार्मिकों को हमेशा अपने दफ्तर व कक्ष में स्वच्छता कायम रखने का आह्वान किया।

Rajsamand Collector बोले स्वच्छता कार्मिकों की कार्यक्षमता बढ़ाएगा

Rajsamand Collector : जिला कलक्टर ने कहा कि स्वच्छ कार्यालय न केवल कर्मचारियों की कार्यक्षमता को बढ़ाता है, बल्कि जनता के लिए एक सकारात्मक अनुभव भी तैयार करता है। कलक्टर ने कहा कि आने वाले दिनों में सरकारी दफ्तरों के बाद सार्वजनिक स्थलों पर साफ सफाई की मुहिम चलाएंगे, जिसमें जनप्रतिनिधियों से भी अनुरोध करेंगे और आमजन को शामिल करेंगे, ताकि स्थायी तौर पर स्वच्छता कायम हो सकें।

District Collector : कलक्टर ने गांवों में किया श्रमदान

District Collector : कलक्टर असावा लाल मादड़ी गांव पहुंचे, जहां स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आयोजित महा श्रमदान कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सीईओ जिला परिषद बृजमोहन बैरवा, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कार्मिक, ग्रामीण आदि भी मौजूद रहे। कलक्टर ने कहा कि स्वच्छता बनाए रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है, और सभी को मिलकर गांव को साफ रखने के लिए सतत प्रयास करने चाहिए। उन्होंने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम के पश्चात कलेक्टर ने यहां पौधारोपण किया एवं झाड़ू लगाकर, श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।

Rajsamand News : आमजन को मिल रही प्रेरणा

Rajsamand News : कलक्टर बालमुकुंद असावा की पहल से जिले में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है और आमजन को भी इन अभियानों से प्रेरणा मिल रही है। स्वच्छता का मानव जीवन में अत्यधिक महत्व है, क्योंकि यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में सहायक होती है, बल्कि मानसिक और सामाजिक कल्याण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। स्वच्छ वातावरण हमें बीमारियों से बचाता है, क्योंकि गंदगी कई प्रकार के संक्रमण और बीमारियों का कारण बनती हैं। नियमित रूप से स्वच्छता का पालन करने से शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता में सुधार होता है और कई गंभीर बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया, डायरिया आदि से बचाव होता है।

मानव जीवन में स्वच्छता का सर्वाधिक महत्व

कलक्टर असावा का मानना है कि मानव जीवन में स्वच्छता केवल शारीरिक स्वास्थ तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित करती है। स्वच्छ वातावरण में रहने से मन और मस्तिष्क को शांति और सकारात्मकता मिलती है, जिससे कार्यक्षमता बढ़ती है। इसके अलावा, समाज में स्वच्छता बनाए रखना एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है। स्वच्छता से न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि यह सामाजिक सौहार्द और सामुदायिक जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार लाता है। स्वच्छता के प्रति जागरूकता से एक स्वस्थ और प्रगतिशील समाज का निर्माण संभव होता है।

Exit mobile version