Jaivardhan News

लांबोड़ी के कुएं में मिला नग्न शव व्यापारी का निकला, हत्या कर शव कुएं में डालने वाले 3 शातिर गिरफ्तार

murder 4 https://jaivardhannews.com/naked-body-found-in-lambodis-well-turned-out-to-be-of-trader/

दिवेर थाना क्षेत्र के खीमाखेड़ा में 12 जुलाई से लापता व्यापारी लक्ष्मणसिंह रावत की हत्या उसी गांव के तीन युवकों ने मिलकर की थी। फिर उसके शव को कुएं में डाल दिया, जो लाम्बोड़ी के कुएं से 18 जुलाई को चारभुजा पुलिस ने बरामद किया। हत्या कर शव कुएं में डालने के तीन शातिर आरोपियों को चारभुजा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि 18 जुलाई 2021 को लाम्बोड़ी के पास कुएं में अज्ञात व्यक्ति का नग्न शव मिला। चारभुजा पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। दिवेर थाना क्षेत्र में खीमाखेड़ा से 12 जुलाई को लापता लक्ष्मणसिंह रावत को लेकर भी तहकीकात की गई, तो अज्ञात व्यक्ति का शव लक्ष्मणसिंह का ही निकला।

Back Story 17.7.2021 : राजसमंद में व्यवसायी लापता, 5वें दिन लावारिस कार मिली और वह थी थाने से चोरी, रहस्यमयी घटना

इस पर एएसपी राजेश गुप्ता, कुंभलगढ़ डीएसपी नरपतसिंह, भीम डीएसपी हेमंत कुमार, चारभुजा थाना प्रभारी टीना सोलंकी, दिवेर थाना प्रभारी पारसमल, देवगढ़ थाने के उप निरीक्षक दिलीपसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा संयुक्त जांच की गई। इसके तहत लाम्बोड़ी से 200 किलोमीटर की परिधि के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फिर संदिग्ध गतिविधि पर खीमाखेड़ा, दिवेर निवासी घनश्यामसिंह पुत्र नरेंद्रसिंह रावत, लक्ष्मणसिंह पुत्र मोहनसिंह रावत एवं भरत कुमार पुत्र गाजीराम सालवी को पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की, तो हत्या करना कबूल कर लिया। वारदात के बाद तीनों ही आरोपी कार को भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालत में छोडक़र फरार हो गए। तीन दिन बाद वापस लौटे, तो कार 29 मील पुलिस चौकी में खड़ा पाया गया। इस पर आरोपियों ने पुलिस चौकी पर नजर रखते हुए रैकी करते हुए कांस्टेबल के खाना खाने जाने पर उक्त वाहन को चौकी से चुरा लिया।

Old Story 18.7.21 : लापता व्यापारी की कार में मिले थे खून के धब्बे, ग्रामीणों ने पुलिस पर उठाए सवाल

तीन थानों की पुलिस ने की जांच

लांबोड़ी में अज्ञात नग्न शव मिलने की पहचान नहीं होने के बाद चारभुजा, दिवेर व देवगढ़ थाना पुलिस के साथ जिला पुलिस की स्पेशल टीम भी जुटी रही। तब इस वारदात का खुलासा हो सका। स्पेशल टीम में देवगढ़ के उप निरीक्षक दिलीप सिंह, कुंवारिया थाना प्रभारी पेशावर खान, साइबर सेल के पवनसिंह, हैड कांस्टेबल शंभूप्रतापसिंह, इन्द्र चन्द चोयल, शिवदर्शन सिंह, रामकरण, विक्रम सिंह, मदन सिंह, विरेन्द्र सिंह शामिल थे। इसी तरह देवगढ़ थाने के रघुवीरसिंह, दिवेर थाना प्रभारी पारसमल, रामसहाय, दिनेश कुमार, सतीश कुमार, नरेन्द्र कुमार तथा चारभुजा थाना प्रभारी टीना सोलंकी, एएसआई जसवन्तसिंह, गोविन्दसिंह, लक्ष्मण सेन, महेन्द्र सिंह, रघुनाथ व श्रवण आदि शामिल है।

Exit mobile version