राजसमन्द | जिला कबड्डी संघ के चुनाव रविवार को मेवाड़ स्पोर्ट्स क्लब राजसमंद में संपन्न हुए, जिसमें इस बार फिर कांग्रेस पूर्व जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी दोबारा जिलाध्यक्ष चुने गए है।
चुनाव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी चाँदखां पठान, विशिष्ट अतिथि जिला ओलम्पिक संघ अध्यक्ष व नगर परिषद् उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली, पर्यवेक्षक शांतिलाल खटीक, चुनाव अधिकारी भेरुलाल सरगरा, जिला परिषद् सदस्य लेहरुलाल अहीर आदि थे। जबकि अध्यक्षता पूर्व जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी ने की। चुनाव अधिकारी व पर्यवेक्षकों ने सभी से परामर्श कर कार्यकारिणी का गठन किया। आगामी चार वर्षों हेतु गठित नवीन कार्यकारिणी में गुणवंत खेरोदिया चैयरमेन, नारायणसिंह भाटी अध्यक्ष, लेहरुलाल अहीर, रमेशचंद्र देराश्री उपाध्यक्ष, दिनेश कुमार सनाढ्य सचिव, मनोहरसिंह चौहान कोषाध्यक्ष, परसराम पोरवाड़, छोगालाल भील संयुक्त सचिव, देवेन्द्रसिंह राणावत प्रतियोगिता आयोजन कमेटी अध्यक्ष, तुलसीराम सालवी मीडिया प्रकोष्ठ सूचना एवं जन सहयोग कमेटी अध्यक्ष, हिम्मतसिंह चौहान चयन समिति अध्यक्ष, प्रतिभा शर्मा अनुशासन समिति अध्यक्ष, श्यामसिंह सिसोदिया टेक्निकल कमेटी अध्यक्ष निर्वाचित किए गए। सभी निर्वाचित सदस्यों का गणमान्य अतिथियों ने मेवाड़ी पाग व उपरणा पहनाकर स्वागत किया।
अब राजसमंद में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का वादा
जिला कबड्डी संघ के दोबारा जिलाध्यक्ष चुने जाने के बाद नारायणसिंह भाटी ने कहा कि इस बार राजसमंद जिले में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन करवाया जाएगा। इस दौरान कोषाधिकारी गोपीलाल सालवी, विक्रमसिंह भाटी, किशनलाल गाडरी, छोगालाल गाडरी, योगेश उपाध्याय, हरीशकुमार, हरलाल खटीक, जितेन्द्रसिंह चुण्डावत, शारीरिक शिक्षक संघ प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेश गुर्जर, कृष्णगोपाल नंदवाना, सिदान्त सनाढ्य आदि उपस्थित थे l संचालन दिनेश कुमार सनाढ्य ने किया।